दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बालेबाजी करते हुए 154 रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17वें ओवर में ही 155 रन बना दिए. मैच के हीरो रहे डेविड वार्नर ने 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं, दासुन शनाका को एक विकेट मिला.
रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तूफानी शुरुआत की और पावर प्ले में ही 60 से ऊपर रन बना दिए. इस बीच एरोन फिन और वार्नर के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद फिंच 7वें ओवर में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद आए गलेन मैक्सवेल (5) जल्दी आउट हो गए. फिर स्टीव स्मिथ (28) और वार्नर (65) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स से रिटेन करने की उम्मीद नहीं, आईपीएल नीलामी में होंगे शामिल
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 53 रन बनाए. इस दौरान तीसरे ओवर में पथुम निसानका (7) को कमिंस ने आउट कर दिया.
इसके बाद चरित असलंका ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए तो कुसल परेरा ने भी चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 44 गेंदों में 63 रन जोड़े. इसके बाद दोंनों ही जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: राशिद ने 2019 विश्व कप की झड़प को याद किया, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रशंसकों से शांत रहने की अपील
10वें ओवर में आए अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन जल्द ही जाम्पा की एक गुगली गेंद पर फर्नांडो (4) आउट हो गए. इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ाते हुए दिखाई दी और विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगी.
इस दौरान, वानिंदु हसरंगा (4) रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए. मैच के आखिरी ओवरों में दासुन शनाका (12), राजपक्षे (33),और चमिका करुणारत्ने (9) रनों की मदद से श्रीलंका 154 रनों तक पहुंच सकी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले.