ETV Bharat / sports

T20 Tri-Series: न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर आसान जीत

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है. यह कीवियों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है.

T20 tri series  New Zealand  Pakistan  New Zealand beat Pakistan  टी20 त्रिकोणीय सीरीज  न्यूजीलैंड  पाकिस्तान  न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया
T20 tri-series
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 3:32 PM IST

क्राइस्टचर्च: माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद फिन एलेन (Finn Allen) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20 Tri-Series) में मंगलवार को पाकिस्तान को 23 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए जिससे उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई.

न्यूजीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एलेन (42 गेंदों पर 62 रन, एक चौका, छह छक्के) और कॉनवे (46 गेंदों पर नाबाद 49 रन, पांच चौके) ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की बड़ी जीत सुनिश्चित की. कप्तान केन विलियमसन नौ रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके भी पाकिस्तान के बराबर चार अंक हो गए हैं. प्रतियोगिता की तीसरी टीम बांग्लादेश को अभी खाता खोलना है. शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें: अय्यर ने जश्न मनाने के तरीके को लेकर किया खुलासा, बीसीसीआई ने ट्वीट किया वीडियो

ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल (11 रन देकर दो विकेट) ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (16) और कप्तान बाबर आजम (21) को सस्ते में आउट करके पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों पर पानी फेरा. मिशेल सैंटनर (27 रन देकर दो) और टिम साउदी (31 रन देकर दो) ने भी दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान यदि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया तो उसका श्रेय इफ्तिखार अहमद (27) और आसिफ अली (नाबाद 25) को जाता है जिन्होंने अंतिम ओवरों में कुछ महत्वपूर्ण रन जुटाए.

(पीटीआई-भाषा)

क्राइस्टचर्च: माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद फिन एलेन (Finn Allen) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20 Tri-Series) में मंगलवार को पाकिस्तान को 23 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए जिससे उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई.

न्यूजीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एलेन (42 गेंदों पर 62 रन, एक चौका, छह छक्के) और कॉनवे (46 गेंदों पर नाबाद 49 रन, पांच चौके) ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की बड़ी जीत सुनिश्चित की. कप्तान केन विलियमसन नौ रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके भी पाकिस्तान के बराबर चार अंक हो गए हैं. प्रतियोगिता की तीसरी टीम बांग्लादेश को अभी खाता खोलना है. शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें: अय्यर ने जश्न मनाने के तरीके को लेकर किया खुलासा, बीसीसीआई ने ट्वीट किया वीडियो

ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल (11 रन देकर दो विकेट) ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (16) और कप्तान बाबर आजम (21) को सस्ते में आउट करके पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों पर पानी फेरा. मिशेल सैंटनर (27 रन देकर दो) और टिम साउदी (31 रन देकर दो) ने भी दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान यदि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया तो उसका श्रेय इफ्तिखार अहमद (27) और आसिफ अली (नाबाद 25) को जाता है जिन्होंने अंतिम ओवरों में कुछ महत्वपूर्ण रन जुटाए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.