हैदराबाद: आईसीसी ने टी-20 विश्व कप मुकाबलों के ग्रुप की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को ओमान में ग्रुपों का निर्धारण किया गया. भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में है. दोनों सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं. आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं, जिसमें भारत ने बाजी मारी थी.
कोरोना के कारण टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जाएगा.
-
ICYMI: The groups for the #T20WorldCup have been revealed.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Get to know the 16 teams duking it out for the trophy at this year’s tournament 👉 https://t.co/K6iQjFYa6z pic.twitter.com/46TXHVJoKZ
">ICYMI: The groups for the #T20WorldCup have been revealed.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 16, 2021
Get to know the 16 teams duking it out for the trophy at this year’s tournament 👉 https://t.co/K6iQjFYa6z pic.twitter.com/46TXHVJoKZICYMI: The groups for the #T20WorldCup have been revealed.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 16, 2021
Get to know the 16 teams duking it out for the trophy at this year’s tournament 👉 https://t.co/K6iQjFYa6z pic.twitter.com/46TXHVJoKZ
ओमान में हुए समारोह में ICC अधिकारियों के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी हिस्सा लिया. टी-20 वर्ल्ड कप के मैच शेड्यूल अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: ICC T-20 World Cup 2021 के ग्रुप्स का एलान, भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान
बता दें, टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी, जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इनमें से चार टीमें सुपर- 12 दौर में पहुंचेंगी.
प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.
आगामी टूर्नामेंट साल 2016 के बाद पहला टी-20 विश्व कप होगा. पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था.
भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी. सेमीफाइनल में भारत को विंडीज के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
कहां खेले जाएंगे ICC T20 विश्व कप 2021
- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
- शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी
- शारजाह स्टेडियम
- ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड
बता दें, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-2 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है.
ग्रुप-1 में गत चैम्पियन वेस्टइंडीज, पूर्व विजेता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.
आईसीसी के मुताबिक, सुपर- 12 के ग्रुप को 20 मार्च 2021 तक की टीम रैंकिंग के आधार पर चुना गया है. क्वालिफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें जुड़ेंगी.
8 टीमें पहले दौर के मुकाबले खेलेंगी, जिसमें स्वत: क्वालिफाई हुई श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि 6 अन्य ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 से अपने स्थान पक्के किए.
यह भी पढ़ें: लुईस की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया से 4-1 से सीरीज जीती
आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ होंगे, जबकि ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश से भिड़ेंगे.
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें 12 क्वालिफायर में और 30 राउंड-12 स्टेज पर मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा.