हैदराबाद: आईपीएल 2021 खत्म होते ही T-20 World Cup 2021 का आगाज हो गया. 18 अक्टूबर यानी सोमवार को आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स और नामीबिया बनाम श्रीलंका के बीच पहले राउंड ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाएगा. जबकि अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच खेले जाएंगे.
बता दें कि ब्राजील बनाम अमेरिका की महिला टीमों के बीच ICC Women T-20 World Cup अमेरिका रीजन का पहला मैच खेला जाएगा. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका की अंडर 19 टीम के बीच दूसरा Youth One Day Match खेला जाएगा. इसके अलावा लीग्स में भी इस खेल का रोमांच जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: 'मुझे एक कंधा चाहिए था, जो मेरे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया'
India vs England warm up match पर एक नजर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वार्म अप मैच की बात करें तो दोनों के बीच दुबई के मैदान पर शाम आज 7 बजकर 30 मिनट से यह मैच खेला जाएगा. इंडियन क्रिकेट टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी. फिर 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी.
यह भी पढ़ें: उस्मान ख्वाजा की Ashes Series में हो सकती है वापसी
वहीं, बीते दिन रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले की बात करें तो स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को छह रन से हरा दिया था. इसके अलावा ओमान ने पापुआ न्यू गिनी पर 10 विकेट से जीत दर्ज की.