ETV Bharat / sports

T-20 विश्व कप: आज Warm up Match में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया - खेल समाचार

भारतीय टीम टी-20 विश्व कप की अपनी तैयारियां को और पुख्ता करने के इरादे से आज यानी बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरेगी.

ICC T 20 WC  ICC  T 20 WC  India vs Australia  Warm Up Match  Sports News in Hindi  खेल समाचार  आईसीसी टी 20 मैच
Warm up Match
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 12:27 PM IST

हैदराबाद: टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलना है. बतौर कप्तान विराट कोहली और कोच के तौर पर रवि शास्त्री का यह आखिरी टूर्नामेंट है. आज का वॉर्म-अप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा.

कप्तान विराट कोहली के सामने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को अभ्यास मैच से पहले ही कोहली ने कहा था, शीर्ष तीन स्थान तय हैं, जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि वह (कोहली) तीसरे नंबर पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा

इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत में 70 रनों की पारी खेलने वाले युवा ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में चयन का दावा पुख्ता कर चुके हैं. ऋषभ पंत (नाबाद 29) को सूर्यकुमार यादव से ऊपर भेजा गया था और अब देखना है कि वह बुधवार को किस क्रम पर उतरते हैं.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेवा को किया सम्मानित, मांगा ये प्लान

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराया था. डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म हालांकि, आईपीएल के बाद यहां भी जारी रहा और वह पहली गेंद पर आउट हो गए.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत के खिलाड़ी

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.

हैदराबाद: टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलना है. बतौर कप्तान विराट कोहली और कोच के तौर पर रवि शास्त्री का यह आखिरी टूर्नामेंट है. आज का वॉर्म-अप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा.

कप्तान विराट कोहली के सामने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को अभ्यास मैच से पहले ही कोहली ने कहा था, शीर्ष तीन स्थान तय हैं, जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि वह (कोहली) तीसरे नंबर पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा

इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत में 70 रनों की पारी खेलने वाले युवा ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में चयन का दावा पुख्ता कर चुके हैं. ऋषभ पंत (नाबाद 29) को सूर्यकुमार यादव से ऊपर भेजा गया था और अब देखना है कि वह बुधवार को किस क्रम पर उतरते हैं.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेवा को किया सम्मानित, मांगा ये प्लान

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराया था. डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म हालांकि, आईपीएल के बाद यहां भी जारी रहा और वह पहली गेंद पर आउट हो गए.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत के खिलाड़ी

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.

Last Updated : Oct 20, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.