सिडनी: विश्व की सबसे बड़े महिला टी20 टूर्नामेंट-महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की आगामी सीजन में खिलाड़ी नस्लवाद का विरोध करती हुई दिखाई देंगी. एक रिपोर्ट में शनिवार को इसकी जानकारी दी गई.
-
We are committed to reconciliation and will always take a stand against racism. pic.twitter.com/PgFgqgE8UD
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We are committed to reconciliation and will always take a stand against racism. pic.twitter.com/PgFgqgE8UD
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) October 24, 2020We are committed to reconciliation and will always take a stand against racism. pic.twitter.com/PgFgqgE8UD
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) October 24, 2020
वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था. इसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि डब्ल्यूबीबीएल में खिलाड़ी नंगे पैर घेरा बनाकर नस्लवाद का विरोध करेंगी.
रिपोर्ट के अनुसार, लीग के स्वदेशी खिलाड़ियों और उसके कप्तानों के बीच सामंजस्य स्थापित करने और नस्लवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए रविवार को प्रत्येक मैच से पहले नंगे पैर एक सर्कल का प्रदर्शन किया जाएगा.
रविवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 59 मैच खेले जाएंगे और सभी मैच सिडनी में होंगे.