कोलंबो: श्रीलंका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद भी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के आयोजन को सरकार ने मंजूरी मिल गई है.
एलपीएल के टूर्नामेंट निदेशक रविन विक्रमरत्ने ने यह जानकारी देते हुए गुरूवार को कहा कि हो सकता है 21 नंवबर से प्रस्तावित इस टूर्नामेंट का आयोजन एक सप्ताह की देरी से हो.
पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन हम्बनटोटा, पल्लेकेले और कैंडी में होना था लेकिन अब यह सिर्फ एक स्थल हम्बनटोटा के महिन्द्रा राजपक्षे स्टेडियम में खेला जाएगा.
विक्रमरत्ने ने कहा, ''स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों के पालन के साथ हमें टूर्नामेंट के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है.''
IPL 2020: दिल्ली के खिलाफ 'गोल्डन डक' पर आउट होने के साथ ही रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
विक्रमरत्ने ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, खेल मंत्री नमल राजपक्षे और कोविड-19 निवारण अधिकारी की उच्च-स्तरीय बैठक के बाद सरकार ने इसकी मंजूरी दी. अधिकारियों ने खिलाड़ियों को सात दिनों तक पृथकवास पर रहने की छूट दी है.
क्रिस गेल और फाफ डुप्लेसिस जैसे कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर इस टूर्नामेंट का हिस्सा है.
श्रीलंका में अक्टूबर के बाद से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे है.