लंदन: आईपीएल 2021 का सीजन स्थगित होने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली शनिवार से होने वाले बर्मिंघम लीग में वेस्ट ब्रोमविच डार्टमाउथ (डब्ल्यूबीडी) के लिए खेलेंगे.
मोइन आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, वह हाल ही में भारत से स्वदेश लौटे हैं और उन्हें इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट से डब्ल्यूबीडी के लिए खेलने की इजाजत मिल गई है.
मोइन के भाई उमर और चचेरे भाई कबीर तथा अन्य भाई इस्माइल मोहम्मद भी इसी टीम के लिए खेलते हैं. मोइन के बड़े भाई कादिर क्लब के नियमित कप्तान थे लेकिन फिलहाल वह वोरचेस्टशायर की फर्स्ट टीम के कोच हैं. कादिर की अनुपस्थिति में कबीर टीम की कमान संभालेंगे.
BCCI SGM: बोर्ड IPL की तारीख तय करने के साथ रणजी मुआवजे को लेकर कर सकता है चर्चा
आईपीएल के स्थगित होने के बाद स्वदेश लौटे इंग्लैंड के विभिन्न खिलाड़ी तीन जून से काउंटी में हिस्सा ले सकते हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आने वाले दिनों में इन खिलाड़ियों पर फैसला लेगा.