नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जो साल 2022 में खेल के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं बीसीसीआई (BCCI) ने बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को साल 2022 के टी20 के टॉप परफार्मर चुना है.
सूर्या ने ठोके 2022 में दो शतक
सूर्यकुमार ने 31टी20 मैचों में 117 के उच्चतम स्कोर के साथ 1164 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. सूर्या भारत के ओर से टी20 फॉर्मेट में एक साल के अंदर 1 हजार रन बनाने वाले पहले और दुनिया के दूसरे बैट्समैन बने.
-
🏏 @surya_14kumar and @BhuviOfficial are our Top Performers in T20Is for 2022 👏💪#TeamIndia pic.twitter.com/pRmzxl8TDm
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🏏 @surya_14kumar and @BhuviOfficial are our Top Performers in T20Is for 2022 👏💪#TeamIndia pic.twitter.com/pRmzxl8TDm
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022🏏 @surya_14kumar and @BhuviOfficial are our Top Performers in T20Is for 2022 👏💪#TeamIndia pic.twitter.com/pRmzxl8TDm
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
भुवी ने लिये 37 विकेट
वहीं, भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 37 विकेट लिए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ करेगी, जिसमें 3 जनवरी से तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच होंगे.
पंत और बुमराह टेस्ट के बेस्ट परफार्मर
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट परफार्मर चुना गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. पंत ने सात मैचों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 146 रन रहा. वहीं, तेज गेंदबाज बुमराह ने पांच मैचों में 22 विकेट लिए.
वनडे प्रारूप में श्रेयस अय्यर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जबकि मोहम्मद सिराज को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया. अय्यर ने 17 मैचों में नाबाद 113 के उच्चतम स्कोर के साथ 724 रन बनाए, जबकि सिराज ने 50 ओवर के प्रारूप में 15 मैचों में 24 विकेट लिए.
इसे भी पढ़ें- ऋषभ पंत नहीं खेल पाऐंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, जानिए किसे मिल सकता है मौका
पंत का हुआ है एक्सीडेंट
बता दें की ऋषभ पंत रुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल से अच्छी खबर आई है कि ऋषभ अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक ने ऋषभ पंत की माता, बहन साक्षी, क्रिकेटर नीतीश राणा और परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की.
(आईएएनएस)