एम्स्टर्डम : टीम इंडिया के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. हालांकि यह पारी उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि किचन से शुरू की है. सुरेश रैना अब फूड इंडस्ट्री के मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने यूरोप के एम्स्टर्डम में एक भारतीय रेस्टोरेंट खोला है. जिससे वो यूरोप के लोगों को भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखाएंगे. इस रोस्टोरेंट का नाम उन्होंने 'RAINA' रखा है. साथ ही उन्होंने अपने इस नए रेस्त्रां की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सोशल मीडिया से दी जानकारी
सुरेश रैना ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस बात की जानकारी दी है. रैना ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि, 'ड्रम रोल बजाएं! ऐसे पाक विस्फोट के लिए तैयार हो जाइए जैसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं एम्स्टर्डम में 'RAINA' इंडियन रेस्तरां की शुरुआत करते हुए बेहद उत्साहित हूं, जहां भोजन और खाना पकाने के प्रति मेरा जुनून केंद्र स्तर पर है. जो चीज 'RAINA' को अलग करती है, वह सिर्फ भोजन नहीं है, बल्कि हमारे द्वारा परोसे जाने वाले प्रत्येक व्यंजन की गुणवत्ता, रचनात्मकता और अत्यधिक आनंद के प्रति अटूट प्रतिबद्धता है. हम प्यार, सटीकता और मेरे व्यक्तिगत स्पर्श से तैयार किए गए भारतीय व्यंजनों की गहराई और विविधता को प्रदर्शित करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं.
सुरेश रैना खुद खाना बनाते हुए आए नजर
सोशल मीडिया पर रैना द्वारा खुद शेयर की गई फोटोज में वो अपने रेस्टोरेंट में खुद खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, इन वर्षों में, आपने भोजन के प्रति मेरा प्यार देखा है और मेरे पाक कारनामों को देखा है, और अब, मैं भारत के विभिन्न हिस्सों से सबसे प्रामाणिक और वास्तविक स्वादों को सीधे यूरोप के दिल में लाने के मिशन पर हूं. इस असाधारण गैस्ट्रोनॉमिक यात्रा में मेरे साथ शामिल हों'.