नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हैदराबाद को 14वें सीजन में अपना अगला मुकाबला मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना था लेकिन बीसीसीआई द्वारा अब आईपीएल को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
![Sunrisers Hyderabad wicketkeeper Wridhiman saha tested covid positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11637364_hgdr.jpg)
आईपीएल के 14 वें सीजन में हैदराबाद लीग की तीसरी ऐसी टीम है, जिसके खिलाड़ी या सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर जबकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर शामिल है.