ETV Bharat / sports

IND vs AUS 2nd Test Match: 100 टेस्ट मैच क्लब में शामिल होने पर गावस्कर का पुजारा को स्पेशल तोहफा, की ये खास मांग - arun jaitley stadium

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस खास मौके पर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पुजारा को स्पेशल कैप दी.

sunil gavaskar and cheteshwar pujara
सुनिल गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है. भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आज भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. पुजारा भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस खास मौके पर भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पुजारा को तोहफे के रूप में एक स्पेशल कैप दी है.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मैच से पहले एक स्पेशल सेरेमनी में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने पर बधाई दी. गावस्कर ने अपनी स्पीच में कहा कि- बचपन में जब हम अपने घर में खेलते हैं तो हमारा भारत के लिए खेलने का सपना होता है और जब हम भारतीय टीम में शामिल होते हैं तो वो मोमेंट हमारे लिए गर्व की बात होती है. मैं आशा करता हूं कि आप 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें और अपने इस 100वें टेस्ट मैच में एक बड़ा शतक बनाकर भारत को जीत दिलाएं'.

पुजारा को 100वें टेस्ट मैच के दौरान 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने स्पेशल कैप दी. इस सेरेमनी के दौरान पुजारा का परिवार भी मौजूद था. स्पीच देते समय पुजारा थोड़ा इमोश्नल दिखे, उन्होंने कहा कि 'मेरा मानना ​है कि टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है. ये आपके स्वभाव और आपके चरित्र की परीक्षा लेता है. आपसे स्पेशल कैप प्राप्त करना उनके लिए सम्मान की बात है, आप जैसे दिग्गजों ने मुझे प्रेरित किया है. मैं भारत के लिए खेलना चाहता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा'.

पढ़ें- IND VS AUS 2ND TEST: पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेगा भारत

नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है. भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आज भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. पुजारा भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस खास मौके पर भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पुजारा को तोहफे के रूप में एक स्पेशल कैप दी है.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मैच से पहले एक स्पेशल सेरेमनी में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने पर बधाई दी. गावस्कर ने अपनी स्पीच में कहा कि- बचपन में जब हम अपने घर में खेलते हैं तो हमारा भारत के लिए खेलने का सपना होता है और जब हम भारतीय टीम में शामिल होते हैं तो वो मोमेंट हमारे लिए गर्व की बात होती है. मैं आशा करता हूं कि आप 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें और अपने इस 100वें टेस्ट मैच में एक बड़ा शतक बनाकर भारत को जीत दिलाएं'.

पुजारा को 100वें टेस्ट मैच के दौरान 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने स्पेशल कैप दी. इस सेरेमनी के दौरान पुजारा का परिवार भी मौजूद था. स्पीच देते समय पुजारा थोड़ा इमोश्नल दिखे, उन्होंने कहा कि 'मेरा मानना ​है कि टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है. ये आपके स्वभाव और आपके चरित्र की परीक्षा लेता है. आपसे स्पेशल कैप प्राप्त करना उनके लिए सम्मान की बात है, आप जैसे दिग्गजों ने मुझे प्रेरित किया है. मैं भारत के लिए खेलना चाहता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा'.

पढ़ें- IND VS AUS 2ND TEST: पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेगा भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.