देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून में मौजूद बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग फॉर डेफ के छात्र रविवार को देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एलएलसी टी-20 मैच को देखने पहुंचे, जहां लीग के आयोजकों ने इन बच्चों का विशेष स्वागत किया. इन्हें लीग की टी-शर्ट पहनाकर नॉर्थ ब्लॉक में बैठाया गया. वहीं इस दौरान स्टेडियम में मैच के दौरान खुद एसएसली लीग के सीईओ रमन रहेजा ने इन बच्चों के साथ चीयर अप किया. बच्चों ने गुजरात टाइटन और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच देखा. मैच में गुजरात टाइटन ने 1 रन से जीत हासिल की.
क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग फॉर डेफ के मूकबधिर छात्रों के मैदान पर आते ही चेहरे देखने लायक थे. सभी मूकबधिर छात्र लाइव मैच देखते हुए बेहद खुश नजर आए. छात्रों के इंस्ट्रक्ट भी इनके साथ मौजूद थे. इस दौरान मूकबधिर छात्र स्कोर बोर्ड और सामने चल रहे लाइव मैच का लुफ्त उठाते हुए मैदान के जोश में शामिल हुए. मूकबधिर छात्रों में इसी साल नेशनल पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले आकाश नेगी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में LLC T20 का दूसरा मैच, पावेल के शतक से इंडिया कैपिटल्स की जीत, साउथर्न सुपरस्टार सात विकेट से हारी
ईटीवी भारत से अपने इंस्ट्रक्टर के माध्यम से बातचीत करते हुए छात्रों ने अपनी खुशी का इजहार किया. बताया कि वह देहरादून में इस तरह के आयोजन होने से बेहद खुश हैं और उन्हें भी इस तरह से लाइव खेल देखकर बेहद प्रेरणा मिलती है. बच्चों के इंस्ट्रक्टर ने बताया कि उनके लर्निंग फॉर डेफ इंस्टिट्यूट में लगातार बच्चों की स्किल को बेहतर किया जा रहा है. बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र में कौशल बढ़ाने और उनको प्रेरणा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों में उन्हें प्रतिभाग करवाया जाता है.