नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुए आईपीएल 2021 के शेष मैचों में कराने के लिए श्रीलंका ने इच्छा जाहिर की है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने पिछले साल भी आईपीएल कराने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को चुना था.
सूत्रों के अनुसार, यूएई एक बार फिर आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों को कराने के लिए पसंदीदा वेन्यू बनकर उभरा है लेकिन श्रीलंका भी इस दौड़ में शामिल हो सकता है.
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक रूप से बीसीसीआई को अपने ग्राउंड उपलब्ध होने पर जानकारी दी है या नहीं. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के मैनेजमेंट समिति के चैयरपर्सन प्रोफेसर अर्जुना डी सिल्वा ने आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों को सितंबर में श्रीलंका में कराने की इच्छा जाहिर की है.
श्रीलंका के पास कोलंबो, पलेकेल, सूरीयावेवा और दामबुला जैसे चार वेन्यू है. पहले तीन आयोजन स्थलों ने आईसीसी पुरुष टूर्नामेंटों के मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है.
श्रीलंका में कोरोना के दौरान मल्टी टीमों के टी20 फ्रेंचाइजी के टूर्नामेंट कराने के अनुभव है. श्रीलंका में पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में पांच टीमों का लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कराया था. हालांकि आईपीएल में ज्यादा टीमें शामिल होती है और इसमें कई बार एक ही दिन में दो ग्राउंड की जरूरत पड़ती है.
श्रीलंका में पिछले सप्ताह से कोरोना के मामलों वृद्धि दर्ज की गई है. यहां फिलहाल रोजाना 2000 मामले सामने आ रहे हैं.
वैसे श्रीलंका ने बीते दिनों से भारत से आने वाले यात्रियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है.