ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023: श्रीलंका और भारत ने कैसे मारी फाइनल में एंट्री, जानें सांसे रोक देने वाले रोमांचक सफर की पूरी कहानी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का सफर अब तक काफी ज्यादा रोमांचक रहा है. लीग स्टेज और सुपर 4 राउंड के बाद इंडिया और श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है. अब रविवार को इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. तो आइए इस कांटे की टक्कर से पहले दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने के सफर पर एक नजर डालते हैं.

Asia Cup 2023
एशिया कप 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सिंतबर को इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम होने वाला है. टीम इंडिया ने एशिया कप में 4 मैच खेलने के बाद ही फाइनल में जगह बना ली और श्रीलंका की टीम ने 5 मैच खेलने के बाद फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. लीग स्टेज में इंडिया ने 2 मैच खेले जिसमें से पाकिस्तान के खिलाफ उसका मैच टाई रहा तो वहीं, नेपाल के खिलाफ उसे जीत मिली और टीम ने 3 अंकों के साथ सुपर 4 में प्रवेश कर लिया. श्रीलंका की बात करें तो उसने लीग स्टेज के अपने दोनों मैचों में जीते और 4 अंकों के साथ सुपर 4 में जगह बनाई. श्रीलंका ने पहले बांग्लादेश को हराया और फिर अफगानिस्तान को भी मात दी.

कैसे बनाई फाइनल में जगह
भारतीय टीम ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से करारी मात दी. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के नाबाद 122 और केएल राहुल के नाबाद 111 रनों के चलते पहले खलते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 128 पर 32 ओवर में ढेर हो गई. इसके बाद सुपर 4 के दूसरे मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. ये मैच एक तरफ रहा और भारत ने आसानी से जीत लिया. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए. श्रीलंका को कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर 172 रनों पर ऑलआउट कर इंडिया धमाकेदार अंदाज में फाइनल में पहुंचाया.

श्रीलंका ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था. इस मैच में श्रीलंका के 257 रनों के जवाब में बांग्लादेश 236 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका को भारत के हाथों 41 रनों से हार मिली. श्रीलंका ने सुपर 4 का अपना अंतिम मैच गुरूवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इस सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में श्रीलंका की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई.

रोमांचक अंदाज में श्रीलंका ने मारी फाइनल में एंट्री
इस बारिश से बाधित नॉकआउट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 252 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कुसल मेंडिस के 91 रन और चरित असालंका के 49 रनों की बदौलत टीम जीत की कगार पर थी लेकिन इनके पवेलिनट लौटते ही श्रीलंका अंतिम क्षणों में हार की कगार पर पहुंच गई. इस मैच का असली रोमांच अंतिम ओवर में देखने के लिए मिला जहां श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम 6 गेंदों में 8 रनों की जरूरत थी.

ऐसे में 4 गेंदों में श्रीलंकाई बल्लेबाज केवल 2 रन ही बना पाए और अंतिम 2 गेंदों पर 6 रनों की जीत के लिए जरूरत थी. तभी जमान खान की पांचवी गेंद पर असालंका ने थर्डमैन की ओर चौका लगा दिया. इसके बाद 1 गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे. अंतिम गेंद पर असालंका ने फाइनलेग की और हल्के हाथ से शॉट खेल 2 रन बटोर लिए और रोमांचक अंदाज में श्रीलंका को फाइनल में पहुचा दिया. अब रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :

Asia Cup 2023 IND VS BAN: इन 4 खतरनाक खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सिंतबर को इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम होने वाला है. टीम इंडिया ने एशिया कप में 4 मैच खेलने के बाद ही फाइनल में जगह बना ली और श्रीलंका की टीम ने 5 मैच खेलने के बाद फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. लीग स्टेज में इंडिया ने 2 मैच खेले जिसमें से पाकिस्तान के खिलाफ उसका मैच टाई रहा तो वहीं, नेपाल के खिलाफ उसे जीत मिली और टीम ने 3 अंकों के साथ सुपर 4 में प्रवेश कर लिया. श्रीलंका की बात करें तो उसने लीग स्टेज के अपने दोनों मैचों में जीते और 4 अंकों के साथ सुपर 4 में जगह बनाई. श्रीलंका ने पहले बांग्लादेश को हराया और फिर अफगानिस्तान को भी मात दी.

कैसे बनाई फाइनल में जगह
भारतीय टीम ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से करारी मात दी. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के नाबाद 122 और केएल राहुल के नाबाद 111 रनों के चलते पहले खलते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 128 पर 32 ओवर में ढेर हो गई. इसके बाद सुपर 4 के दूसरे मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. ये मैच एक तरफ रहा और भारत ने आसानी से जीत लिया. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए. श्रीलंका को कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर 172 रनों पर ऑलआउट कर इंडिया धमाकेदार अंदाज में फाइनल में पहुंचाया.

श्रीलंका ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था. इस मैच में श्रीलंका के 257 रनों के जवाब में बांग्लादेश 236 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका को भारत के हाथों 41 रनों से हार मिली. श्रीलंका ने सुपर 4 का अपना अंतिम मैच गुरूवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इस सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में श्रीलंका की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई.

रोमांचक अंदाज में श्रीलंका ने मारी फाइनल में एंट्री
इस बारिश से बाधित नॉकआउट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 252 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कुसल मेंडिस के 91 रन और चरित असालंका के 49 रनों की बदौलत टीम जीत की कगार पर थी लेकिन इनके पवेलिनट लौटते ही श्रीलंका अंतिम क्षणों में हार की कगार पर पहुंच गई. इस मैच का असली रोमांच अंतिम ओवर में देखने के लिए मिला जहां श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम 6 गेंदों में 8 रनों की जरूरत थी.

ऐसे में 4 गेंदों में श्रीलंकाई बल्लेबाज केवल 2 रन ही बना पाए और अंतिम 2 गेंदों पर 6 रनों की जीत के लिए जरूरत थी. तभी जमान खान की पांचवी गेंद पर असालंका ने थर्डमैन की ओर चौका लगा दिया. इसके बाद 1 गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे. अंतिम गेंद पर असालंका ने फाइनलेग की और हल्के हाथ से शॉट खेल 2 रन बटोर लिए और रोमांचक अंदाज में श्रीलंका को फाइनल में पहुचा दिया. अब रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :

Asia Cup 2023 IND VS BAN: इन 4 खतरनाक खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.