नई दिल्ली : मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच विमेंस प्रीमियर लीग का छठा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने इतिहास रच दिया है. डंकले ने मात्र 18 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. जो WPL की सबसे तेज फिफ्टी है. डंकले ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया. डंकले ने बॉलर्स की खूब पिटाई की और मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने 28 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
-
🚨 Milestone Alert 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
FASTEST 5⃣0⃣ in the #TATAWPL! ⚡️ ⚡️@dunkleysophia brings up a stunning half-century in just 1⃣8⃣ balls! 👏 👏@GujaratGiants zoom to 64/1 after 6 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #GGvRCB pic.twitter.com/erZmQPxgdq
">🚨 Milestone Alert 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
FASTEST 5⃣0⃣ in the #TATAWPL! ⚡️ ⚡️@dunkleysophia brings up a stunning half-century in just 1⃣8⃣ balls! 👏 👏@GujaratGiants zoom to 64/1 after 6 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #GGvRCB pic.twitter.com/erZmQPxgdq🚨 Milestone Alert 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
FASTEST 5⃣0⃣ in the #TATAWPL! ⚡️ ⚡️@dunkleysophia brings up a stunning half-century in just 1⃣8⃣ balls! 👏 👏@GujaratGiants zoom to 64/1 after 6 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #GGvRCB pic.twitter.com/erZmQPxgdq
ऐसी जड़ी WPL की सबसे तेज फिफ्टी
आपको बता दें कि मैच से पहले टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. गुजरात की ओर से ओपनिंग करने सबभिनेनी मेघना और सोफिया डंकले मैदान पर उतरीं. पहला ओवर करने आईं मेगन शुट्ट ने मेडन ओवर फेंक दिया. फिर दूसरे ओवर में डंकले ने अपने हाथ खोले और 1 चौका जड़ा. फिर तीसरा ओवर लेकर आईं मेगन शुट्ट की डंकले ने क्लास ली और पहली दो गेंदों पर दो खूबसूरत चौके लगाए. चौथे ओवर में डंकले ने रेणुका सिंह की पिटाई कर दी और 2 चौके और 1 छक्का लगाया. फिर पारी का पांचवा ओवर करने आईं बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर प्रीति बोस की तो डंकले ने जमकर धुनाई कर दी. इस ओवर में डंकले ने 4 चौके और 1 छक्का जड़कर मात्र 18 गेदों का सामने करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.
हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ा
डंकले ने मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक लगाकर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ा. गौरतलब है कि विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमन ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मात्र 22 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. जो टूर्नामेंट की सबसे कम गेंद खेलते हुए बनाया गया अर्धशतक था. लेकिन आज खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स की ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकले ने हरमन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मात्र 18 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक ठोक दिया.