शारजाह: ICC टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अपने दो मैचों में एक-एक जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपने ग्रुप में तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
टीमें इस प्रकार हैं-
दक्षिण अफ्रीका इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी
श्रीलंका इलेवन: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा और महेश तीक्षाना