हैदराबाद: स्पिनर प्रबध जयसूर्या और रमेश मेंडिस की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 246 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने रिकॉर्ड लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था. जयसूर्या ने दूसरी पारी में पांच, जबकि रमेश मेंडिस ने चार विकेट चटकाए.
पाकिस्तान की टीम ने 176 रन से आगे खेलते हुए पांचवें और आखिरी दिन 261 रन पर ढेर हो गई. मेहमान पाकिस्तान की टीम ने पांचवें दिन 85 रन के अंदर अपने 8 विकेट गंवा दिए. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे. उसने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित की. पाकिस्तान की पहली पारी 231 रन पर ढेर हो गई थी. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड 508 रन का लक्ष्य था. दूसरी पारी में उसकी ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि इमाम उल हक 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
-
https://t.co/VAZqg79Ea5! 🤩
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sri Lanka beat Pakistan by 246 runs and level the two-match series 1-1.#SLvPAK pic.twitter.com/RHxHzWhfe3
">https://t.co/VAZqg79Ea5! 🤩
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 28, 2022
Sri Lanka beat Pakistan by 246 runs and level the two-match series 1-1.#SLvPAK pic.twitter.com/RHxHzWhfe3https://t.co/VAZqg79Ea5! 🤩
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 28, 2022
Sri Lanka beat Pakistan by 246 runs and level the two-match series 1-1.#SLvPAK pic.twitter.com/RHxHzWhfe3
31 साल की उम्र में टेस्ट में डेब्यू करने वाले स्पिनर प्रबध जयसूर्या को मैन ऑफ सीरीज चुना गया. जयसूर्या ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 17 विकेट चटकाए. वह सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रमेश मेंडिस रहे, जिन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए. दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले धनंजय डिसिल्वा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
-
Player of the #SLvPAK Series! 🏅 pic.twitter.com/gNGrQ5pe7l
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Player of the #SLvPAK Series! 🏅 pic.twitter.com/gNGrQ5pe7l
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 28, 2022Player of the #SLvPAK Series! 🏅 pic.twitter.com/gNGrQ5pe7l
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 28, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए प्रबध जयसूर्या ने कहा, मैंने कड़ी मेहनत की और अपना संयम बनाए रखा. मेहनत का जो फल मिला उससे मैं खुश हूं. विकेट आसान नहीं था. लेकिन हमने धैर्य बनाए रखा और जो चाहा वही हुआ. बाद में विकेट हमें मिले. मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. यहां तक पहुंचने के लिए मेरी फैमिली ने मुझे काफी मदद की. अब मैं श्रीलंका के लिए खेल रहा हूं. इससे मैं बहुत खुश हूं.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को ODI में पटखनी देने के बाद भारत रैंकिंग में तीसरे स्थान पर