ETV Bharat / sports

Simon Doull ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, 'भारतीय खिलाड़ी अपने आंकड़ों...' - team india

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी तीखी टिप्पणी की है.

Simon Doull big statement on team india
साइमन डूल टीम इंडिया
author img

By IANS

Published : Sep 16, 2023, 10:58 PM IST

लंदन : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने पुरुष वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज आंकड़ों के आधार पर क्रिकेट खेलने में ज्यादा रुचि रखते हैं और अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर भी काफी चिंतित रहते हैं.

भारत, 1983 और 2011 का चैंपियन, अपने 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा.

  • Simon Doull said "India don't play fearless cricket. They are too worried about stats. It is a concern with their batting. That's what let them down in the last few World Cups. Players are so worried about their place in the team." (Sky Sports)#AsiaCup2023 pic.twitter.com/hdI6zREIZt

    — Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डूल ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'निडर क्रिकेट उनका मुद्दा है. वे पर्याप्त रूप से निडर क्रिकेट नहीं खेलते हैं. वे आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं और वे अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित रहते हैं. और मेरे लिए यही वह क्षेत्र है जिसके बारे में मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं'.

डूल ने यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों में निडर होकर खेलने में भारत की असमर्थता ने उन्हें हाल के आईसीसी टूर्नामेंटों में निराश किया है. 'उनके पास सारी प्रतिभाएं हैं और अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं भी हैं तो उनमें से कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. लेकिन यह टूर्नामेंट के सही समय पर निडर क्रिकेट खेलने के बारे में है और मुझे लगता है कि पिछले कुछ विश्व कप में इसी बात ने उन्हें निराश किया है'.

  • 4 out of the 5 last World Cups have been won by the home side... 🏆

    Are India the favourites? 👀🇮🇳

    🗣️ "Fearless cricket is their issue." pic.twitter.com/ZpGKU3LpN6

    — Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'वे वहां जाकर जोखिम नहीं लेते क्योंकि वे इस बात को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कि क्या कहा जा सकता है या क्या छापा जा सकता है या कोई उनसे टीम में उनकी जगह के बारे में क्या पूछ सकता है. यही वह क्षेत्र है जिससे मैं चिंतित हूं'.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन डूल के विचारों से सहमत थे. उन्होंने कहा, 'दूसरी चीज़ जिस पर उन्हें काबू पाना होगा वह है दबाव. अब आप तर्क देंगे कि एक भारतीय क्रिकेटर हर वक्त दबाव में रहता है. लेकिन 2011 (2013 चैंपियंस ट्रॉफी) के बाद से शायद वे आईसीसी आयोजनों में पिछड़ गए हैं, जब वे नॉकआउट चरण तक पहुंचते हैं'.

ये भी पढ़ें :-

लंदन : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने पुरुष वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज आंकड़ों के आधार पर क्रिकेट खेलने में ज्यादा रुचि रखते हैं और अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर भी काफी चिंतित रहते हैं.

भारत, 1983 और 2011 का चैंपियन, अपने 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा.

  • Simon Doull said "India don't play fearless cricket. They are too worried about stats. It is a concern with their batting. That's what let them down in the last few World Cups. Players are so worried about their place in the team." (Sky Sports)#AsiaCup2023 pic.twitter.com/hdI6zREIZt

    — Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डूल ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'निडर क्रिकेट उनका मुद्दा है. वे पर्याप्त रूप से निडर क्रिकेट नहीं खेलते हैं. वे आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं और वे अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित रहते हैं. और मेरे लिए यही वह क्षेत्र है जिसके बारे में मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं'.

डूल ने यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों में निडर होकर खेलने में भारत की असमर्थता ने उन्हें हाल के आईसीसी टूर्नामेंटों में निराश किया है. 'उनके पास सारी प्रतिभाएं हैं और अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं भी हैं तो उनमें से कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. लेकिन यह टूर्नामेंट के सही समय पर निडर क्रिकेट खेलने के बारे में है और मुझे लगता है कि पिछले कुछ विश्व कप में इसी बात ने उन्हें निराश किया है'.

  • 4 out of the 5 last World Cups have been won by the home side... 🏆

    Are India the favourites? 👀🇮🇳

    🗣️ "Fearless cricket is their issue." pic.twitter.com/ZpGKU3LpN6

    — Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'वे वहां जाकर जोखिम नहीं लेते क्योंकि वे इस बात को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कि क्या कहा जा सकता है या क्या छापा जा सकता है या कोई उनसे टीम में उनकी जगह के बारे में क्या पूछ सकता है. यही वह क्षेत्र है जिससे मैं चिंतित हूं'.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन डूल के विचारों से सहमत थे. उन्होंने कहा, 'दूसरी चीज़ जिस पर उन्हें काबू पाना होगा वह है दबाव. अब आप तर्क देंगे कि एक भारतीय क्रिकेटर हर वक्त दबाव में रहता है. लेकिन 2011 (2013 चैंपियंस ट्रॉफी) के बाद से शायद वे आईसीसी आयोजनों में पिछड़ गए हैं, जब वे नॉकआउट चरण तक पहुंचते हैं'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.