नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रजा ने वो कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे क्रिकेटर नहीं कर पाए हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार 5 पारियों में 5 अर्धशतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो 50 प्लस से ज्यादा रन करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वो जिम्बाब्वे के लिए भी ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल ये मुकाम अपने नाम किया है.
रजा कब और किसके खिलाफ जड़े अर्धशतक
सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की ओर से खेलते हुए अपना पहला अर्धशतक 3 नवंबर 2023 को लगाया था. उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर्स में नाइजीरिया के खिलाफ 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी. रजा ने दूसरा का अर्धशतक रवांडा के खिलाफ लगाया. उन्होंने रवांडा के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली. उनका तीसरा अर्धशतक केन्या के खिलाफ आया जहां उन्होंने 82 रनों की पारी खेली.
सिकंदर रजा का चौथा अर्धशतक दिसंबर 2023 में आयरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ हरारे में आया. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रजा यहीं नहीं रूके और उन्होंने अपना पांचवा अर्धशतक 14 जनवरी 2024 को लगाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 42 गेंदों में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने लगातार 5 पारियों में अपने 5 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं.
सिकंदर रजा से पहले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स लगातार 4 पारियों में 4 अर्धशतक लगा चुके थे. अब रजा ने लगातार 5 टी20 पारियों में 5 अर्धशतक लगाकर इन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. रजा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.