ETV Bharat / sports

IND vs NZ ODI Series : भारत को झटका, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका - Shreyas Iyer

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ (india new zealand ODI series) तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी. उनकी जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दिया गया है.

Shreyas Iyer out of ODI series against New Zealand
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:32 PM IST

नई दिल्लीः 18 जनवरी से शुरू होने जा रहे भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है. भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें एनसीए भेजा गया है. श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में मौका दिया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पहला मैच बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है.

बीसीसीआई ने कहा कि श्रेयस को पीठ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर रखा गया है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. उनके श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 28, 28 और 38 रन थे. उधर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 29 साल के पाटीदार हाल ही में मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने अपने पिछले 8 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने घरेलू सरजमीं पर बनाए खास रिकॉर्ड, जानिए

नई दिल्लीः 18 जनवरी से शुरू होने जा रहे भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है. भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें एनसीए भेजा गया है. श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में मौका दिया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पहला मैच बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है.

बीसीसीआई ने कहा कि श्रेयस को पीठ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर रखा गया है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. उनके श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 28, 28 और 38 रन थे. उधर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 29 साल के पाटीदार हाल ही में मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने अपने पिछले 8 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने घरेलू सरजमीं पर बनाए खास रिकॉर्ड, जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.