नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हार दिया. इस जीत के हीरो एक बार फिर शिवम दुबे रहे. उन्होंने इस मैच में पहले गेंद के साथ 3 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और फिर इसके बाद बल्ले से आतिशी छक्के-चौकों के साथ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्को के साथ 196.87 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 63 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी शिवम दुबे खुश नहीं नजर आए.
-
#TeamIndia win the 2nd T20I by 6 wickets, take an unassailable lead of 2-0 in the series.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/CWSAhSZc45 #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OQ10nOPFs7
">#TeamIndia win the 2nd T20I by 6 wickets, take an unassailable lead of 2-0 in the series.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Scorecard - https://t.co/CWSAhSZc45 #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OQ10nOPFs7#TeamIndia win the 2nd T20I by 6 wickets, take an unassailable lead of 2-0 in the series.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Scorecard - https://t.co/CWSAhSZc45 #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OQ10nOPFs7
अर्धशतकीय पारी के बाद भी निराश दिखे शिवम
दरअसल मैच खत्म होने के बाद शिवम में ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत करते हुए मैच जल्दी खत्म ना करने को लेकर निराशा जताई है. शिवम ने कहा कि,'कैप्टन सच में खुश है. उन्होंने मेरे खेल को अच्छा बताया और कहा कि अच्छा खेले. कप्तान और मैं दोनों ही लगातार स्ट्रोक खेलते और अपने गेम को समझते हैं. हमारी योजना आक्रमण करते हुए मैच को जल्दी खत्म करने की थी. हमें खेल को पहले ही खत्म कर देना चाहिए था'.
शिवम दुबे ने आगे कहा कि,'हमने कई चीजों पर काम किया है. हम टी20 खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार है. हमें पता है कि दबाव को कैसे संभालते है. हमें आगे तय करना है कि किन गेंदबाजों को टीम में लेना है'. शिवम दुबे ने अपनी शुरुआत तो तेज की लेकिन जैसे ही वो अपने अर्धशतक की ओर पहुंचे उन्होंने थोड़ा धीमा खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.
-
Up, Up and Away!
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Three consecutive monstrous SIXES from Shivam Dube 🔥 🔥🔥#INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3y40S3ctUW
">Up, Up and Away!
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Three consecutive monstrous SIXES from Shivam Dube 🔥 🔥🔥#INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3y40S3ctUWUp, Up and Away!
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Three consecutive monstrous SIXES from Shivam Dube 🔥 🔥🔥#INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3y40S3ctUW
शिवम ने तीन गेंदों पर लगाए लगातार 3 छक्के
इस मैच में शिवम ने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी को अटैक किया और भारतीय पारी के 10वें ओवर में उन्हें लगातार 3 गेंदों में 3 छक्के मारे. इस मैच में अफागानिस्तान से जीत के लिए मिले 173 रनों के लक्ष्य को भारत ने 26 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है.