हैदराबाद: स्टार महिला बैटर शेफाली वर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वुमेन बिग बैश लीग खेल रही हैं. वह सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं. इस प्रतियोगिता का पहला मैच 14 अक्तूबर को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स की महिला टीमों के बीच खेला गया.
बता दें कि शेफाली का वुमेन बिग बैश लीग में यह डेब्यू मैच था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने हैरतअंगेज फील्डिंग से सबसे आश्चर्यचकित कर दिया, जिसके चलते उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.
-
What a throw! Welcome to the @WBBL, Shafali Verma 🔥@CommBank | #WBBL07 pic.twitter.com/X6mhtzwUp8
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a throw! Welcome to the @WBBL, Shafali Verma 🔥@CommBank | #WBBL07 pic.twitter.com/X6mhtzwUp8
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 14, 2021What a throw! Welcome to the @WBBL, Shafali Verma 🔥@CommBank | #WBBL07 pic.twitter.com/X6mhtzwUp8
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 14, 2021
होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरिना में खेले गए सीजन के पहले मैच में शेफाली ने शानदार फील्डिंग करते हुए मेलबोर्न स्टार्स की एनाबेल सदरलैंड को सीधे थ्रो पर आउट किया. वह अपने पहले ही मुकाबले में साख साबित करने में सफल रहीं.
यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली का पंत को टीम में लेने पर टेढ़ा जवाब
इस दौरान उन्होंने जिस तरह से सदरलैंड को रन आउट किया. शायद इस इसका उन्हें भरोसा नहीं था. एक बैटर के रूप में एनाबेल सदरलैंड का महिला क्रिकेट में दबदबा कायम है.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद धोनी ने मोर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया : गंभीर
बताते चलें, मेलबोर्न स्टार्स महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाए. टीम की तरफ से एलिस विलानी ने अर्धशतक लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली. जबकि एनाबेल सदरलैंड ने 14 रन बनाए. उनके अलावा मेग लैनिंग 23 बनाकर नाबाद रहीं.