नई दिल्ली: फिल्म शाबाश मिट्ठू का पहला गाना 'फतेह' मंगलवार 28 जून को यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है, दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. तापसी पन्नू की आगामी फिल्म शाबाश मिट्ठू का नया गाना फतेह जोश से भरा है और क्रिकेट के ग्राउंड की सैर कराता है. साथ ही तापसी अपने बैट से चौके-छक्के जड़ती नजकर आ रही हैं. यह फिल्म महान महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है, जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े तथ्यों और उनके स्ट्रगल को दिखाया जाएगा.
फिल्म में मिताली के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के सफर और मुश्किलों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. 39 साल की मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल प्रतिनिधित्व किया और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की.
-
Presenting the perfect walk out track for all our game-changers!#Fateh out now!#ShabaashMithuTrailer #GirlWhoChangedTheGame@taapsee @srijitspeaketh @AndhareAjit @priyaaven @Viacom18Studioshttps://t.co/kmIX7kkcuw
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Presenting the perfect walk out track for all our game-changers!#Fateh out now!#ShabaashMithuTrailer #GirlWhoChangedTheGame@taapsee @srijitspeaketh @AndhareAjit @priyaaven @Viacom18Studioshttps://t.co/kmIX7kkcuw
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 29, 2022Presenting the perfect walk out track for all our game-changers!#Fateh out now!#ShabaashMithuTrailer #GirlWhoChangedTheGame@taapsee @srijitspeaketh @AndhareAjit @priyaaven @Viacom18Studioshttps://t.co/kmIX7kkcuw
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 29, 2022
गाने में तापसी के कैरेक्टर को शेर बताया गया है. वे इस गाने में क्रिकेटर मिताली राज के रूप में दिखाई दे रही हैं. गाने के जरिए बताया गया है कि वे अपने मैचों के लिए दिन-रात कैसे अभ्यास करती थीं. पूरे गाने में एक्ट्रेस अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान और उसके बाहर जश्न मनाती हुई दिखाई देती हैं.
यह भी पढ़ें: दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोहित पांचवें टेस्ट से बाहर, बुमराह होंगे कप्तान
शाबाश मिट्ठू एक प्रेरणादायक क्रिकेटर की कहानी है जिसने भारतीय महिला क्रिकेट को सबसे आगे लाया. मिताली राज ने 16 साल की छोटी उम्र में डेब्यू किया, 22 साल की उम्र में टीम की कप्तानी की और 23 साल से अधिक का रिकॉर्ड तोड़ करियर बनाया.