ETV Bharat / sports

टी 20 विश्व कप का चयन विंडीज और बांग्लादेश दौरे पर आधारित होगा: फिंच - T20 WC

फिंच ने इसके साथ ही इस बात के संकेत दिए कि इस दौरे पर नहीं जाने वाले खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा.

Selection for T20 WC to be based on tours of Westindies, Bangladesh: Aaron Finch
Selection for T20 WC to be based on tours of Westindies, Bangladesh: Aaron Finch
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 3:13 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वो आगामी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस साल होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप का चयन करेंगे.

फिंच ने इसके साथ ही इस बात के संकेत दिए कि इस दौरे पर नहीं जाने खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा.

फिंच ने हाल ही में इन दौरों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया था.

पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर सहित सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दौरे से हट गए थे.

फिंच ने कहा, "मेरी राय में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना और बेहतर करना विशेष है, इसलिए जो खिलाड़ी इन दौरों पर जा रहे हैं उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी. कुछ अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है."

उन्होंने कहा, "आपको मौजूदा फॉर्म में होने की जरूरत है. ये वातावरण टी 20 विश्व कप के समान हो सकते हैं. बांग्लादेश की स्थिति भारत और यूएई के समान है. इन दो में से किसी एक जगह पर टी 20 विश्व कप होना है."

ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 जून को चार्टर प्लेन के जरिए वेस्टइंडीज रवाना होगी जहां उसे पांच मैचों की टी 20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम अगस्त के शुरूआत में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वो आगामी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस साल होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप का चयन करेंगे.

फिंच ने इसके साथ ही इस बात के संकेत दिए कि इस दौरे पर नहीं जाने खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा.

फिंच ने हाल ही में इन दौरों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया था.

पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर सहित सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दौरे से हट गए थे.

फिंच ने कहा, "मेरी राय में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना और बेहतर करना विशेष है, इसलिए जो खिलाड़ी इन दौरों पर जा रहे हैं उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी. कुछ अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है."

उन्होंने कहा, "आपको मौजूदा फॉर्म में होने की जरूरत है. ये वातावरण टी 20 विश्व कप के समान हो सकते हैं. बांग्लादेश की स्थिति भारत और यूएई के समान है. इन दो में से किसी एक जगह पर टी 20 विश्व कप होना है."

ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 जून को चार्टर प्लेन के जरिए वेस्टइंडीज रवाना होगी जहां उसे पांच मैचों की टी 20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम अगस्त के शुरूआत में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.