हैदराबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका. केएल राहुल के शतक से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
दरअसल, जिस बात का डर था वही हुआ. मूसलाधार बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया, इसलिए अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया. मंगलवार को खेल अपने निर्धारित समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे पर शुरू होगा. तीसरे सेशन में अतिरिक्त आधे घंटे का खेल होगा.
-
Unfortunately, due to the large volume of rain today at Centurion, play has been called off for the day. #SAvIND pic.twitter.com/NQ5Jbc8MlJ
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Unfortunately, due to the large volume of rain today at Centurion, play has been called off for the day. #SAvIND pic.twitter.com/NQ5Jbc8MlJ
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021Unfortunately, due to the large volume of rain today at Centurion, play has been called off for the day. #SAvIND pic.twitter.com/NQ5Jbc8MlJ
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021
पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाज भारत की ओर से मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली रहे. मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए. पुजारा को लुंगी एनगिडी ने गोल्डन डक किया. विराट कोहली का विकेट भी लुंगी एनगिडी ने झटका.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने को लेकर शास्त्री ने दिया बयान
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, सेंचुरियन में अगले दो दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक हमें 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है. हालांकि, पांचवें दिन भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. तीसरे दिन टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी.