नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने 50वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने सचिन तेंदुलकर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सुदर्शन पटनायक ने इस मौके पर ओडिसा के पुरी बीच पर समुद्र किनारे एक शानदार रेत पर सचिन की मूर्ति बनाई. पटनायक ने इस तरीके से सचिन को उनके बर्थडे पर सम्मानित किया है. रेत पर उकेरी गई पटनायक द्वारा यह आकृति काफी अट्रैक्टिव दिख रही है. इस मूर्ति में 50 रेत के बल्लों के घेरे के बीच में सचिन का चेहरा बना हुआ है, जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है.
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सचिन की रेत पर बनी मूर्ति की फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. पुरी के समुद्री तट पर रेत से बनी यह मूर्ति काफी लुभावनी है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर जी को जन्मदिन की बधाई. यह माइलस्टोन आपके लिए और अधिक खुशी और समृद्धि लाए. ओडिशा के पुरी बीच पर मेरा सैंडआर्ट, मैंने आपके 50वें जन्मदिन पर 50 सैंड क्रिकेट बैट बनाए हैं'. क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर भरपूर प्रतिभा के साथ पैदा हुए. कड़ी मेहनत से उसे तराशा और अपनी प्रतिभा के सही इस्तेमाल से वह क्रिकेट के भगवान बन गए.
-
Happy birthday to the legend of #Cricket #SachinTendulkar ji. May this milestone bring you more happiness and prosperity. My SandArt at Puri beach in Odisha, I have created 50 sand cricket bats on your 50th birthday. #HappyBirthdaySachinTendulkar pic.twitter.com/yubHveXtuT
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy birthday to the legend of #Cricket #SachinTendulkar ji. May this milestone bring you more happiness and prosperity. My SandArt at Puri beach in Odisha, I have created 50 sand cricket bats on your 50th birthday. #HappyBirthdaySachinTendulkar pic.twitter.com/yubHveXtuT
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) April 24, 2023Happy birthday to the legend of #Cricket #SachinTendulkar ji. May this milestone bring you more happiness and prosperity. My SandArt at Puri beach in Odisha, I have created 50 sand cricket bats on your 50th birthday. #HappyBirthdaySachinTendulkar pic.twitter.com/yubHveXtuT
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) April 24, 2023
खेल के महान क्रिकेटर 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरी दुनिया उन्हें क्रिकेट का जीवित भगवान मानती है. सचिन रमेश तेंदुलकर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अनेक रिकॉर्ड बनाए. दुनिया को उनकी प्रतिभा की झलक 1988 में दिखाई दी, जब उन्होंने और विनोद कांबली ने एक अंतर-स्कूल मैच में 664 रन की अविजित साझेदारी की थी. सचिन ने उस मैच में नाबाद 325 रन बनाए. सचिन खेल के ऊंचे स्तर पर 30,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर रहे हैं. 24 वर्षों के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सचिन ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 34,357 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन दर्ज हैं. वह सर्वाधिक टेस्ट शतक (51) और सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने (200) का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके (2058) हैं और वह सबसे तेज 15,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
पढ़ें- Sachin Tendulkar 50th Birthday : क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में लीजेंड सचिन की 5 यादगार पारियां
(आईएएनएस)