दुबई: पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने यूएई की परिस्थितियों में पाकिस्तान को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक करार दिया और कहा कि पुरुषों के टी20 विश्व कप में उनके देश की टीम को इसका फायदा मिलेगा.
टी20 विश्व कप रविवार को शुरू होगा जबकि पाकिस्तान अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगा.
श्रीलंकाई टीम पर 2009 में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अपने अधिकतर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी दुबई, अबुधाबी और शारजाह में कर रहा है क्योंकि विदेशी टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- अरे वाह! इस छोटे गेंदबाज की 'भगवान' भी जमकर तारीफ किए, वीडियो देखिए
सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए कॉलम में लिखा, "टी20 क्रिकेट में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है और किसी एक टीम का विजेता के रूप में चयन करना असंभव है विशेषकर तब जबकि टीमों में लगातार बदलाव हो रहे हैं."
उन्होंने कहा, "लेकिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को नजरअंदाज करना मुश्किल है. वे यूएई की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और यहां की परिस्थितियों में वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है."
सना मीर ने कहा, "इसलिए मेरा दिल ही नहीं दिमाग भी कहता है कि ये टूर्नामेंट उनके लिए अच्छा रहेगा."
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भारत और न्यूजीलैंड की दावेदारी को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है.
सना मीर ने कहा, "मुझे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का खेल पसंद है जबकि भारत और न्यूजीलैंड हमेशा की तरह खतरनाक टीमें है और यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है कि ये बेहद खुला प्रारूप है."