नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर केन्या के मसाई मारा में अपनी खास उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है. यहां साउथ अफ्रीकी लोगों ने मसाई मार्ग पर सचिन तेंदुलकर के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से तेंदुलकर अपने परिवार के साथ मसाई मारा में छुट्टियां मना रहे हैं. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. मसाई मारा में तेंदुलकर ने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. इसकी खुशी उन्होंने जाहिर करते हुए कुछ फोटो को साझा किया है.
मास्टर ब्लास्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर काफी खुशी नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने मसाई मारा ट्रिप के दौरान अच्छा समय बिताया है. इन फोटो में मसाई मारा के लोगों द्वारा सचिन तेंदुलकर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया है. तेंदुलकर ने इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मसाई तरीके से गार्ड ऑफ ऑनर. उनका आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'. इन तस्वीरों को दिग्गज क्रिकेटर के प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. अबतक इस फोटो करीब 5 लाख से ज्यादा लाइक मिले चुके हैं. इसके अलावा फैंस अपनी प्रतिक्रियाओं को लगातार कमेंट करके जाहिर कर रहे हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर अपनी केन्या यात्रा की तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड करके लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं. 50 साल के तेंदुलकर ने एक खिलाड़ी के रूप में अपनी उपलब्धियों के सम्मान में मसाई मार्ग पर लोगों से गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने मसाई के लोगों के साथ नृत्य का भी आनंद लिया. तेंदुलकर ने करीब एक सप्ताह पहले केन्या के मसाई मारा में अपनी पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ छुट्टियों के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके अलावा मसाई मारा में फैमिली के साथ सफारी पर सैर करते हुए भी नजर आए थे. मसाई मार्ग में सचिन का सामना जिराफ, शुतुरमुर्ग और चीता से भी हुआ था. इन तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया.