ETV Bharat / sports

Sachin Tendulkar : गोल्फ के मैदान पर उतरे मास्टर ब्लास्टर, Video में देखें तेंदुलकर का दमदार स्ट्रोक - गैरी प्लेयर

Sachin Tendulkar Met Gary Player Golfer : गॉड फादर ऑफ क्रिकेट और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सचिन गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:31 AM IST

नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाए हैं. अब नए खिलाड़ी के रूप में मास्टर ब्लास्टर मैदान पर उतरे हैं. इस मैदान पर भी सचिन अपना कमाल दिखा रहे हैं. सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. तेंदुलकर हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह हर बार कुछ नया लेकर आते हैं. उनकी यही बात फैंस को काफी पसंद आती है. इस बार भी सचिन ने कुछ ऐसा ही किया है.

सचिन तेंदुलकर ने अभी हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थी. वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंच जाते थे. उस दौरान पूरे मैदान में सचिन-सचिन के नारों की गूंज सुनाई देती थी. इस बार आईपीएल सीजन में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स चैपियंस बनी थी. मुबई इंडियंस यह खिताब नहीं जीत पाई थी. सचिन ने 16 नवंबर 2016 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. अब तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. उन्होंने क्रिकेट के ग्राउंड पर अपने नाम कई उपलब्धि हासिल की हैं. क्रिकेट के अलावा सचिन दूसरे खेलों में भी रुचि रखते हैं. इसके साथ ही इन खेलों में भी सचिन अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं. सचिन के लिए खेल का मैदान काफी मायने रखता है फिर चाहे वह क्रिकेट का ग्राउंड हो या किसी और खेल का मैदान हो.

सचिन ने खेला गोल्फ
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो और कुछ फोटो शेयर की हैं. वीडियो में सचिन ग्रीन मैदान पर गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें सचिन एक शानदार स्ट्रोक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही फोटो में सचिन साउथ अफ्रीका के पेशेवर गोल्फर गैरी प्लेयर के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को सचिन ने प्यारा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि 'खेल खेलने वाले महानतम गोल्फ खिलाड़ियों में से एक गैरी प्लेयर से मिलना और बातचीत करना खुशी की बात थी. चूकि हम लगभग एक ही समय खेल रहे थे. मुझे भी उनसे कुछ मूल्यवान सुझाव प्राप्त करने का अवसर मिला'. गोल्फ एक ऐसा खेल है इसमें एक खिलाड़ी गेंद को होल में पहुंचाने के लिए छड़ी का उपयोग करता है. गोल्फ का मतलब होता है कि गेंद को कम से कम स्ट्रोक में होल के अंदर सिंक करना है.

खेल की खबरें पढ़ें :

नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाए हैं. अब नए खिलाड़ी के रूप में मास्टर ब्लास्टर मैदान पर उतरे हैं. इस मैदान पर भी सचिन अपना कमाल दिखा रहे हैं. सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. तेंदुलकर हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह हर बार कुछ नया लेकर आते हैं. उनकी यही बात फैंस को काफी पसंद आती है. इस बार भी सचिन ने कुछ ऐसा ही किया है.

सचिन तेंदुलकर ने अभी हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थी. वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंच जाते थे. उस दौरान पूरे मैदान में सचिन-सचिन के नारों की गूंज सुनाई देती थी. इस बार आईपीएल सीजन में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स चैपियंस बनी थी. मुबई इंडियंस यह खिताब नहीं जीत पाई थी. सचिन ने 16 नवंबर 2016 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. अब तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. उन्होंने क्रिकेट के ग्राउंड पर अपने नाम कई उपलब्धि हासिल की हैं. क्रिकेट के अलावा सचिन दूसरे खेलों में भी रुचि रखते हैं. इसके साथ ही इन खेलों में भी सचिन अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं. सचिन के लिए खेल का मैदान काफी मायने रखता है फिर चाहे वह क्रिकेट का ग्राउंड हो या किसी और खेल का मैदान हो.

सचिन ने खेला गोल्फ
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो और कुछ फोटो शेयर की हैं. वीडियो में सचिन ग्रीन मैदान पर गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें सचिन एक शानदार स्ट्रोक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही फोटो में सचिन साउथ अफ्रीका के पेशेवर गोल्फर गैरी प्लेयर के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को सचिन ने प्यारा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि 'खेल खेलने वाले महानतम गोल्फ खिलाड़ियों में से एक गैरी प्लेयर से मिलना और बातचीत करना खुशी की बात थी. चूकि हम लगभग एक ही समय खेल रहे थे. मुझे भी उनसे कुछ मूल्यवान सुझाव प्राप्त करने का अवसर मिला'. गोल्फ एक ऐसा खेल है इसमें एक खिलाड़ी गेंद को होल में पहुंचाने के लिए छड़ी का उपयोग करता है. गोल्फ का मतलब होता है कि गेंद को कम से कम स्ट्रोक में होल के अंदर सिंक करना है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 26, 2023, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.