नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम में इन दिनों कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे युवा बल्लेबाजों का भी नाम दर्ज है. जायसवाल और गायकवाड़ दोनों जहां भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखे जाते हैं तो वहीं, रिंकू सिंह भारत के लिए एक फिनिशनर का रोल निभा रहे हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी मैदान पर आसानी से बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए नजर आते हैं. इन तीनों ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है.
छक्कों के बादशाह बने युवा भारतीय बल्लेबाज
यशस्वी, रुतुराज और रिंकू तीनों भारत की ओर से साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 के स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. उन्होंने 2023 में कुल 56 छक्के लगाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम आता है, जिनके नाम कुल 54 छक्के दर्ज हैं. साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के युवा बल्लेबाजों में नंबर तीन पर रिंकू सिंह शामिल हैं. रिंकू के नाम 53 छक्के दर्ज हैं. इन तीनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं हैं.
-
Ruturaj Gaikwad - Leading the chart of six hitters in 2023. ⭐ pic.twitter.com/N2J2nQI3j0
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ruturaj Gaikwad - Leading the chart of six hitters in 2023. ⭐ pic.twitter.com/N2J2nQI3j0
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2023Ruturaj Gaikwad - Leading the chart of six hitters in 2023. ⭐ pic.twitter.com/N2J2nQI3j0
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2023
इस समय ये तीनो भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां ये तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. रुतुराज हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे तो वहीं यशस्वी ने भी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाजी की थी. रिंकू ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये तीनों क्या कारनामा दिखात हैं ये देखने वाली बात होगी.