ETV Bharat / sports

भारत की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो का इस्तीफा

भारत ने बांग्लादेश को हालही में दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था जिसके बाद कोच रसेल डोमिंगो की आलोचना हो रही थी.

सेल डोमिंगो ने बांग्लादेश के मुख्य कोच के पद से दिया इस्तीफा
रसेल डोमिंगो
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 2:28 PM IST

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ा है. रसेल डोमिंगो का कार्यकाल 2023 विश्व कप तक था लेकिन वो अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही पद से हट गए. स्टीव रोड्स को बर्खास्त करने के बाद डोमिंगो सितंबर 2019 में मुख्य कोच के रूप में नियुक्त हुए थे.

उनके कोच बनने के बाद बांग्लादेश ने घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीती, दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला जीत और भारत के खिलाफ घर में जीत हासिल की. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट आपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया, 'डोमिंगो ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से अपना त्याग पत्र भेजा. इससे पहले, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संकेत दिया था कि उन्हें बाहर किया जा सकता है क्योंकि बीसीबी कोचिंग सेट-अप में बदलाव करना चाहता है.

नजमुल ने कहा, 'हम एक लंबी अवधि की योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बदलाव जरूरी है. यह तीन से चार साल की योजना है और अगर बदलाव की जरूरत है तो बदलाव होंगे. बांग्लादेश भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गया और इसे डोमिंगो का आखिरी असाइनमेंट माना जाएगा. बता दें कि भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh Test Series) के पहले मैच में 188 रन से और दूसरे मैच में 3 विकेट से हराया था.

प्लेयर ऑफ द मैच बने अश्विन

दूसरे टेस्ट की जीत के हीरो आर अश्विन रहे. अश्विन ने पहली पारी में बांग्लादेश के 71 रन देकर चार विकेट और दूसरी पारी में 66 रन देकर दो विकेट लिये थे. दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 42 रन बनाकर मैच जीताया.

इसे भी पढ़ें- धवन-पंत-भुवी की छुट्टी, सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन, ऐसी है श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

प्लेयर ऑफ द सीरीज बने पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा 222 रन बनाए. पुजारा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे. दूसरे मैच की पहली पारी में पुजारा ने 24 और दूसरी पारी में छह रन बनाये.

(आईएएनएस)

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ा है. रसेल डोमिंगो का कार्यकाल 2023 विश्व कप तक था लेकिन वो अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही पद से हट गए. स्टीव रोड्स को बर्खास्त करने के बाद डोमिंगो सितंबर 2019 में मुख्य कोच के रूप में नियुक्त हुए थे.

उनके कोच बनने के बाद बांग्लादेश ने घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीती, दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला जीत और भारत के खिलाफ घर में जीत हासिल की. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट आपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया, 'डोमिंगो ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से अपना त्याग पत्र भेजा. इससे पहले, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संकेत दिया था कि उन्हें बाहर किया जा सकता है क्योंकि बीसीबी कोचिंग सेट-अप में बदलाव करना चाहता है.

नजमुल ने कहा, 'हम एक लंबी अवधि की योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बदलाव जरूरी है. यह तीन से चार साल की योजना है और अगर बदलाव की जरूरत है तो बदलाव होंगे. बांग्लादेश भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गया और इसे डोमिंगो का आखिरी असाइनमेंट माना जाएगा. बता दें कि भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh Test Series) के पहले मैच में 188 रन से और दूसरे मैच में 3 विकेट से हराया था.

प्लेयर ऑफ द मैच बने अश्विन

दूसरे टेस्ट की जीत के हीरो आर अश्विन रहे. अश्विन ने पहली पारी में बांग्लादेश के 71 रन देकर चार विकेट और दूसरी पारी में 66 रन देकर दो विकेट लिये थे. दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 42 रन बनाकर मैच जीताया.

इसे भी पढ़ें- धवन-पंत-भुवी की छुट्टी, सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन, ऐसी है श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

प्लेयर ऑफ द सीरीज बने पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा 222 रन बनाए. पुजारा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे. दूसरे मैच की पहली पारी में पुजारा ने 24 और दूसरी पारी में छह रन बनाये.

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 28, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.