ETV Bharat / sports

Rohit Sharma Vs Virat Kohli : एशिया कप में कौन है आगे..?  क्या कहते हैं कोहली व रोहित के आंकड़े - Virat Kohli

एशिया कप में कौन है आगे कोहली या रोहित.. इसे जानने के लिए आप इस खबर को क्लिक कर सकते हैं..

Rohit Sharma Vs Virat Kohli in Asia Cup
एशिया कप में कौन है आगे कोहली या रोहित
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अबकी बार एशिया कप में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए बेचैन हैं. दोनों खिलाड़ी आज से मिशन एशिया कप की तैयारी में जुट गए हैं. एशिया कप खेलने जाने से पहले एनसीए में आयोजित कैंप में टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी पसीना बहाएंगे और अपने-अपने फिटनेस को और दुरुस्त करने की कोशिश करेंगे.

आपको बता दें कि अबकी बार वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा 2008 से लेकर 2022 तक होने वाले सभी एशिया कप के आयोजन में अपनी बैटिंग का जलवा दिखा चुके हैं, जबकि विराट कोहली 2008 और 2018 के एशिया कप में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे. इस तरह से देखा जाए तो यह रोहित शर्मा का आठवां और विराट कोहली का छठवां एशिया कप होगा.

रोहित शर्मा ने 2008 में 116 रन, 2010 में 32 रन, 2012 में 72 रन, 2014 में 108 रन, 2016 में 138 रन, 2018 में 317 रन और 2022 में 133 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 2008 और 2018 में नहीं खेला था. कोहली ने 2010 में 67 रन, 2012 में 357 रन, 2014 में 189 रन, 2016 में 153 रन और 2022 में 276 रन बनाए थे.

Rohit Sharma Vs Virat Kohli in Asia Cup
एशिया कप में कौन है आगे कोहली या रोहित

दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप में जमकर रन बनाए हैं और फिलहाल क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में इन दोनों के रन सर्वाधिक हैं. अगर एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के आंकड़े देखे जाए तो वर्तमान समय में रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक खेलेंगे 22 मैचों में की 21 पारियों में पांच बार नॉट आउट रहकर 745 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन है. रोहित शर्मा ने 46.56 की औसत से छह अर्धशतक और एक शतक लगाया है. इस दौरान उन्होंने 60 चौके और 17 छक्के भी जड़े हैं.

वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली ने एशिया के वनडे फॉर्मेट में खेले गए 11 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 613 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 183 रनों की सर्वोच्च पारी भी खेली थी. कोहली के 613 रन 61.30 की औसत से बने हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. विराट कोहली के खाते में 60 चौके और 4 छक्के भी हैं.

संबंधित खबरें...

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अबकी बार एशिया कप में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए बेचैन हैं. दोनों खिलाड़ी आज से मिशन एशिया कप की तैयारी में जुट गए हैं. एशिया कप खेलने जाने से पहले एनसीए में आयोजित कैंप में टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी पसीना बहाएंगे और अपने-अपने फिटनेस को और दुरुस्त करने की कोशिश करेंगे.

आपको बता दें कि अबकी बार वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा 2008 से लेकर 2022 तक होने वाले सभी एशिया कप के आयोजन में अपनी बैटिंग का जलवा दिखा चुके हैं, जबकि विराट कोहली 2008 और 2018 के एशिया कप में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे. इस तरह से देखा जाए तो यह रोहित शर्मा का आठवां और विराट कोहली का छठवां एशिया कप होगा.

रोहित शर्मा ने 2008 में 116 रन, 2010 में 32 रन, 2012 में 72 रन, 2014 में 108 रन, 2016 में 138 रन, 2018 में 317 रन और 2022 में 133 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 2008 और 2018 में नहीं खेला था. कोहली ने 2010 में 67 रन, 2012 में 357 रन, 2014 में 189 रन, 2016 में 153 रन और 2022 में 276 रन बनाए थे.

Rohit Sharma Vs Virat Kohli in Asia Cup
एशिया कप में कौन है आगे कोहली या रोहित

दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप में जमकर रन बनाए हैं और फिलहाल क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में इन दोनों के रन सर्वाधिक हैं. अगर एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के आंकड़े देखे जाए तो वर्तमान समय में रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक खेलेंगे 22 मैचों में की 21 पारियों में पांच बार नॉट आउट रहकर 745 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन है. रोहित शर्मा ने 46.56 की औसत से छह अर्धशतक और एक शतक लगाया है. इस दौरान उन्होंने 60 चौके और 17 छक्के भी जड़े हैं.

वहीं अगर विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली ने एशिया के वनडे फॉर्मेट में खेले गए 11 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 613 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 183 रनों की सर्वोच्च पारी भी खेली थी. कोहली के 613 रन 61.30 की औसत से बने हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. विराट कोहली के खाते में 60 चौके और 4 छक्के भी हैं.

संबंधित खबरें...

Last Updated : Aug 24, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.