ETV Bharat / sports

Rohit Sharma on IND vs AUS : भारत की हार के बाद बोले रोहित शर्मा, पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की - तीसरे टेस्ट मैच हारा भारत

Rohit Sharma On India loss match : इंदौर में तीसरे टेस्ट में भारत को मिली के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने यह इस बात को खुद ही स्वीकार कर लिया है कि तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट अब एक मैच बचा हुआ है. शुक्रवार 3 मार्च को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 9 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले को हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया है. रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि भारत को पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने की कीमत चुकानी पड़ी है. टेस्ट के पहले दिन, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद पहले ही सत्र टीम इंडिया ने 7 विकेट खो दिए थे. इसके साथ ही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नमैन ने अपना पहला पांच विकेट का आंकड़ा दर्ज किया.

रोहित शर्मा ने कहा कि 'जब आप टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती, शुरूआत करने के लिए हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम समझते हैं कि पहली पारी में बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी होता है. जब उन्हें 80-90 रन की बढ़त मिली तो हमें बल्ले से बड़ा प्रदर्शन करने की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके हम सिर्फ 75 रन की बढ़त ले पाए'. वहीं, दूसरी पारी में टॉप पर चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी की. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 59 रन को छोड़कर आगे नहीं बढ़ा. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने इस मैच में 8 विकेट झटके हैं.

भारत के गेंदबाजों ने भी बाद में संघर्ष किया था, लेकिन उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुसेन ने ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त लेने में मदद की. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर केवल टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. रोहित ने कहा कि 'अब 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा और अंतिम टेस्ट जीतने की जरूरत है. इससे भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह मिलेगी. हमें यह समझने की जरूरत है कि हम एक टीम के रूप में सुधार कैस करें, जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे हों तो आपको गेंदबाजी करनी होगी'.

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट अब एक मैच बचा हुआ है. शुक्रवार 3 मार्च को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 9 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले को हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया है. रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि भारत को पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने की कीमत चुकानी पड़ी है. टेस्ट के पहले दिन, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद पहले ही सत्र टीम इंडिया ने 7 विकेट खो दिए थे. इसके साथ ही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नमैन ने अपना पहला पांच विकेट का आंकड़ा दर्ज किया.

रोहित शर्मा ने कहा कि 'जब आप टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती, शुरूआत करने के लिए हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम समझते हैं कि पहली पारी में बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी होता है. जब उन्हें 80-90 रन की बढ़त मिली तो हमें बल्ले से बड़ा प्रदर्शन करने की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके हम सिर्फ 75 रन की बढ़त ले पाए'. वहीं, दूसरी पारी में टॉप पर चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी की. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 59 रन को छोड़कर आगे नहीं बढ़ा. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने इस मैच में 8 विकेट झटके हैं.

भारत के गेंदबाजों ने भी बाद में संघर्ष किया था, लेकिन उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुसेन ने ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त लेने में मदद की. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर केवल टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. रोहित ने कहा कि 'अब 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा और अंतिम टेस्ट जीतने की जरूरत है. इससे भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह मिलेगी. हमें यह समझने की जरूरत है कि हम एक टीम के रूप में सुधार कैस करें, जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे हों तो आपको गेंदबाजी करनी होगी'.

(आईएएनएस)

पढ़ें- Australia Win 3rd Test Match : तीसरा टेस्ट भी तीसरे दिन खत्म, पहले सत्र में हो गया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.