ETV Bharat / sports

IND Vs AUS : दूसरे वनडे में शर्मनाक हार के बाद बोले रोहित शर्मा, स्टार्क के सामने लगातार फेल हो रहे भारतीय बल्लेबाज - Rohit Sharma statement

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से रौंदा. मैच के हीरो रहे मिचेल स्टार्क जिन्होंने भारत के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. मिचेल ने पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.

rohit sharma
रोहित शर्मा
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:48 PM IST

विशाखापट्टनम : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने नेचुरल खेलने के बजाय लगातार घुटने टेकने पर निराशा व्यक्त की जिसके कारण टीम को यहां दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की और अब निर्णायक तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा. स्टार्क (53 रन देकर पांच विकेट) ने 109 वनडे पारियों में नौंवी बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया जिससे भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना विकेट गंवाए यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

रोहित ने मैच के बाद कहा कि यह निश्चित रूप से कम स्कोर वाली पिच नहीं थी और भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज है. वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने वर्षों से यह भूमिका निभा रहे हैं. वह अपनी काबिलियत के मुताबिक बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और हम उसके सामने लगातार विफल हो रहे हैं. हमें यह बात समझनी होगी और इसके अनुसार खेलना होगा. रोहित ने अपनी बल्लेबाजों की विफलता पर कहा कि 117 रन का स्कोर बिलकुल भी चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं था.

रोहित शर्मा ने कहा कि यह निराशाजनक है. इसमें कोई शक नहीं है. हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम जानते थे कि यह स्कोर काफी नहीं है. यह बिलकुल भी 117 रन के स्कोर वाली पिच नहीं थी. किसी भी तरह से नहीं. हम अच्छा नहीं खेले. गौरतलब है कि रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और घरेलू टीम को दबाव में ला दिया.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 11 ओवर में परिणाम निकलने से काफी हैरान थे. स्मिथ ने कहा कि परिणाम बहुत जल्दी निकला. पूरा मैच 37 ओवर का रहा. ऐसा आपको अकसर देखने को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज बेहतरीन रहे. मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से दबाव बनाया और उन्हें हमारे गेंदबाजी ग्रुप का भी पूरा साथ मिला. स्मिथ ने कहा कि मैं नहीं जानता था कि विकेट किस तरह का होगा और यह कितना स्विंग होगा. वहीं 'मैन ऑफ द मैच' रहे स्टार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ हफ्तों से मेरी लय काफी अच्छी चल रही है. उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहे.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 2nd ODI : दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से पीटा

विशाखापट्टनम : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने नेचुरल खेलने के बजाय लगातार घुटने टेकने पर निराशा व्यक्त की जिसके कारण टीम को यहां दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की और अब निर्णायक तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा. स्टार्क (53 रन देकर पांच विकेट) ने 109 वनडे पारियों में नौंवी बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया जिससे भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना विकेट गंवाए यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

रोहित ने मैच के बाद कहा कि यह निश्चित रूप से कम स्कोर वाली पिच नहीं थी और भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज है. वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने वर्षों से यह भूमिका निभा रहे हैं. वह अपनी काबिलियत के मुताबिक बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और हम उसके सामने लगातार विफल हो रहे हैं. हमें यह बात समझनी होगी और इसके अनुसार खेलना होगा. रोहित ने अपनी बल्लेबाजों की विफलता पर कहा कि 117 रन का स्कोर बिलकुल भी चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं था.

रोहित शर्मा ने कहा कि यह निराशाजनक है. इसमें कोई शक नहीं है. हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम जानते थे कि यह स्कोर काफी नहीं है. यह बिलकुल भी 117 रन के स्कोर वाली पिच नहीं थी. किसी भी तरह से नहीं. हम अच्छा नहीं खेले. गौरतलब है कि रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और घरेलू टीम को दबाव में ला दिया.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 11 ओवर में परिणाम निकलने से काफी हैरान थे. स्मिथ ने कहा कि परिणाम बहुत जल्दी निकला. पूरा मैच 37 ओवर का रहा. ऐसा आपको अकसर देखने को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज बेहतरीन रहे. मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से दबाव बनाया और उन्हें हमारे गेंदबाजी ग्रुप का भी पूरा साथ मिला. स्मिथ ने कहा कि मैं नहीं जानता था कि विकेट किस तरह का होगा और यह कितना स्विंग होगा. वहीं 'मैन ऑफ द मैच' रहे स्टार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ हफ्तों से मेरी लय काफी अच्छी चल रही है. उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहे.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 2nd ODI : दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.