नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को करीब 1 महीने के लिए आराम दे रखा है. ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इन छुट्टियों को एन्जॉय कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी पत्नी रितिका सजदेह और समायरा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. रोहित और उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में रितिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित की एक वीडियो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
रोहित शर्मा के इस वीडियो को शेयर करते हुए रितिका ने खुलासा किया है कि मेरा फोन सुमंदर में गिर गया था जिसे बचाने के लिए रोहित ने समुंदर में छलांग लगा दी. बता दें कि रोहित अभी वेकेशन पर हैं. हालांकि WTC फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद से रोहित को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. खबर ये भी है कि उनसे कप्तानी छिनी जा सकती है. साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली हार के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा को हर फॉर्मेट के लिए कप्तान बनाया गया था.
भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 का आयोजन किया जायेगा. टीम इंडिया इसके लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी और उसके सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएंगे.