नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार कप्तानी के दम पर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. अब उनके पास मौका है कि वो कपिल देव और धोनी के कारनामे को दोहरा कर एक बार फिर भारतीय टीम को वनडे विश्व कप की ट्रॉफी दिलाएं. भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है उससे पहले ही रोहित शर्मा ने एशिया कप का खिताब अपने नाम कर कप्तानी का लोहा मनवा लिया है. वो एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
धोनी और अजहरुदीन के बाद बने तीसरे कप्तान
रोहित शर्मा एशिया कप जीतने वाले तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है. इसके साथ ही वो तीसरे भारतीय कप्तान भी बन गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को दूसरी बार खिताब दिलाया है. वो मोहम्मद अजहरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान बने हैं. भारतीय कप्तानों के अलाव किसी और देश के कप्तान अभी तक 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए हैं.
रोहित ने गावस्कर और वेंगसरकर को दी मात
रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर एक-एक बार एशिया कप का खिताब जीत चुके हैं. तो वहींं, मोहम्मद अजहरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी 2-2 बार एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा चुके हैं. रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम अपने नाम किया है. रोहित शर्मा ने साल 2018 में पहली बार भारत को एशिया कप का खिताब दिलाया था. इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर दूसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की हैं.
एशिया कप जीतने वाले भारतीय कप्तानों के नाम
सुनील गावस्कर - 1984
दिलीप वेंगसरकर - 1988
मोहम्मद अजहरुदीन - 1990-1991, 1995
महेंद्र सिंह धोनी - 2010, 2016
रोहित शर्मा - 2018, 2023