नई दिल्ली : क्रिकेट के इंडियन फैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब ऋषभ पंत का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम भी विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी को महसूस कर रही है. अब टीम इंडिया और पंत के प्रशंसकों के लिए एक गुड न्यूज है. पंत अब जल्द ही क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. एक बार फिर से मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के लिए पंत पूरी तैयारी में जुट गए हैं.
25 साल के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल के होने करीब 6 महीने बीतने के बाद अब जल्दी रिकवर कर रहे हैं. अब ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी की तैयारी के लिए मेहनत कर रहे हैं. पंत बेंगलौर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब प्रोसेज से गुजर रहे हैं. NCA से पंत अपने हेल्थ अपडेट की जानकारी फैंस के साथ बीच-बीच में शेयर करते रहते हैं. पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपना खुद का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पंत बिना किसी का सपोर्ट लिए अकेले ही सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत अब जल्द ही ठीक होकर मैदान पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस वीडियो को देखकर पंत के फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में प्रशंसकों के शानदार रिएक्शन आ रहे हैं.
- https://www.instagram.com/reel/Ctd5Hzqo9a3/?utm_source=ig_web_copy_link
ऋषभ पंत का मैसेज
पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और वीडियो शेयर किया है. इसमें पंत व्हाइट कलर की टी-शर्ट और येलो शॉट्स पहने हुए अपने एक हाथ में डंडा लिए हुए स्ट्रेचिंग करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उन्होंने स्टोरी पर लगाया है. इसके अलावा पंत द्वारा शेयर किए गए पहले वीडियो में दो अलग-अलग टाइम को दिखाया गया है. वीडियो में पहले पंत सीढ़ियां चढ़ते टाइम दर्द महसूस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उसी वीडियो में दूसरी बार पंत आराम से सीढ़ियां चढ़ जाते हैं. इसके जरिए पंत अपने फैंस को संदेश देना चाहते है कि वह अब पहले से फिट हो गए हैं. वीडियो के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है 'बुरा नहीं यार, सरल चीजें कभी-कभी कठिन हो सकती हैं'. इसके बाद फैंस और उनकी गर्लफ्रैंड ईशा नेगी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी यह उम्मीद लगा रहा है कि ऋषभ पंत वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले ठीक हो जाएं.