नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द से जल्द मैदान पर वापसी के लिए अपनी ओर से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऋषभ पंत अपने इलाज के बाद अपने पैरों पर बिना किसी सहारे के चलने की हिम्मत जुटा पाए हैं. पैदल चलने के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए कड़ी एक्सरसाइज भी करते हुए देखे जा रहे हैं.
-
Rishabh Pant is working hard for his return.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Come back soon, Pant. pic.twitter.com/zWdZGQoskX
">Rishabh Pant is working hard for his return.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2023
Come back soon, Pant. pic.twitter.com/zWdZGQoskXRishabh Pant is working hard for his return.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2023
Come back soon, Pant. pic.twitter.com/zWdZGQoskX
ऋषभ पंत के एक्सरसाइज और जिम में की जाने वाली मेहनत के कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में आयी हैं, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि वह जल्द ही फिट होकर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो सकते हैं. ऋषभ पंत ने पहले बिना सहारे के चलने का वीडियो शेयर किया था और यह जताने की कोशिश की थी कि उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है, लेकिन उसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपने जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आपको वही मिलता है, जिसके लिए आप काम करते हैं. सिर्फ इच्छा करने से कुछ नहीं हासिल होता है.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्वकप 2023 टीम में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उनकी फिटनेस पर यह सब कुछ निर्भर करेगा कि कब वह कब टीम में शामिल हो पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत अभी कुछ और महीना तक टीम से बाहर रह सकते हैं. उनके रिकवरी को देखकर ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत इस साल दिसंबर के बाद ही टीम इंडिया में अपनी वापसी कर पाएंगे.
ऋषभ पंत के द्वारा की गयी पोस्ट पर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के साथ साथ पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी कमेंट करते हुए उन्हें जल्द से जल्द फिट होने की शुभकामनाएं दी हैं.