मुंबई : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 255 रन ही बना सकी. लेकिन भारत को यहां तक पहुंचाने में और जीत के लिए संघर्ष करने वाली रिचा घोष ने शानदार 96 रन की पारी खेली. हालांकि वह शतक बनाने से चूक गई. उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन था जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में बनाया था.
-
Determination. Grit. Belief 🫡@13richaghosh came out all guns blazing & nearly powered #TeamIndia to victory with a stunning 96 👏👏#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sit back and relive Richa Ghosh's resilient knock 🎥🔽https://t.co/MmwB7m0buz
">Determination. Grit. Belief 🫡@13richaghosh came out all guns blazing & nearly powered #TeamIndia to victory with a stunning 96 👏👏#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
Sit back and relive Richa Ghosh's resilient knock 🎥🔽https://t.co/MmwB7m0buzDetermination. Grit. Belief 🫡@13richaghosh came out all guns blazing & nearly powered #TeamIndia to victory with a stunning 96 👏👏#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
Sit back and relive Richa Ghosh's resilient knock 🎥🔽https://t.co/MmwB7m0buz
रिचा घोष के वनडे करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी है. उन्होंने अब तक 19 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 18 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. 18 पारियों में उन्होंने 26.75 की औसत से 428 रन बनाए बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जमाए हैं. रिचा का वनडे में उच्चतम स्कोर 96 रन हैं.
हालांकि रिचा घोष की कल की पारी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकी. अगर रिचा के अलावा भारत के बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो जेमिमा रोड्रिग्स और ने 55 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. उसके बाद स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 34 रन की पारी खेलकर संघर्ष जरूर किया लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकी. भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल लिया. उन्होंने 10 ओवर में 3.80 की इकोनॉमी से 38 रन दिए.