नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आईपीएल टीम के 2021 और 2022 अभियानों से संबंधित सभी पोस्ट हटा दिए हैं. जडेजा सीएसके की टीम से इस कदर खफा है कि उन्होंने इस बार महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई तक नहीं दी.
बता दें, फैंस को लग रहा था कि जडेजा और सीएसके के बीच का विवाद खत्म हो गया है. लेकिन ऑलराउंडर ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी तमाम पोस्ट हटा ली हैं. अब फैंस को भी लगने लगा है कि जडेजा और सीएसके टीम मैनेजमेंट के बीच रिश्तों में खटास आ गई है.
यह भी पढ़ें: बकरीद से पहले कामरान अकमल के घर से बकरा चोरी, पुलिस तलाश में जुटी
आईपीएल के 15वें संस्करण से ठीक दो दिन पहले एमएस धोनी की जगह बाएं हाथ के ऑलराउंडर को चार बार के चैंपियन टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बाद में दबाव के चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. जडेजा और सीएसके ने एक-दूसरे को पहले ही सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था. उसके बाद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से चेन्नई का नाम हटाया और फिर अब पिछले दो साल के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए.
यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट: नस्लवाद के आरोपों पर पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
बताते चलें, IPL 2022 के शुरु होने से ठीक पहले धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी थी और जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. जडेजा की कप्तानी में CSK ने पिछले सीजन में आठ मैच खेले, जिसमें से सिर्फ दो में उन्हें जीत मिली और छह में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 30 अप्रैल 2022 को जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी थी और धोनी दोबारा टीम के कप्तान बने थे. IPL 2022 की नीलामी से पहले CSK ने जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था. बड़ी कीमत में रिटेन होने के बाद जडेजा ने निराश किया था.
उन्होंने पिछले सीजन खेले 10 मैचों में मात्र 19.33 की औसत और 118.36 की स्ट्राइक रेट के साथ केवल 116 रन बनाए थे. गेंदबाजी में उन्होंने 7.51 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, आईपीएल 2022 में CSK ने 14 मैच खेले, जिसमें सिर्फ चार में जीत हासिल की. दूसरी तरफ टीम को 10 मैचों में शिकस्त मिली थी. अंक तालिका में CSK नौवें स्थान पर रही थी.