ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, भारत को बताया 2024 टी20 विश्व कप खिताब का बड़ा दावेदार - Indian cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2024 खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. (Ravi Shastri on T20 World Cup 2024 champions)

ravi shastri and indian cricket team
रवि शास्त्री और भारतीय क्रिकेट टीम
author img

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 8:04 PM IST

मुंबई : पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप खिताब के लिए भारत को बड़ा दावेदार करार देते हुए सोमवार को यहां कहा कि चैम्पियन बनने के लिए इस टीम को आखिरी दो नॉकआउट मैचों में विजेता बनना होगा.

भारतीय टीम को एकदिवसीय विश्व कप में शानदार अभियान के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

  • On Team India losing the ICC World Cup 2023 finals, former Team India Head Coach Ravi Shastri says, “ It was heartbreaking but so many guys learned, the game moves on. I see India winning a World Cup very soon, it might not be the 50 over that easily because you have to again… pic.twitter.com/7izkrRwzKF

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, 'कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. यहां तक ​​कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी विश्व कप जीतने के लिए छह विश्व कप का इंतजार करना पड़ा. आप विश्व कप (आसानी से) नहीं जीतते, एक विश्व कप जीतने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उस बड़े दिन (फाइनल) अच्छा प्रदर्शन करना होता है'.

उन्होंने कहा, 'फाइनल में पहुंचने के बाद यह मायने नहीं रखता कि आपने टूर्नामेंट में पहले क्या किया है'.

  • Ravi Shastri said "It hurts, India were the strongest team in the tournament but the Great man waited for 6 World Cups and we wanted to be damn good that day & Australia were so good in the final but I think we will win a World Cup soon". [ISPL] pic.twitter.com/J5Kv3xdD3h

    — Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने कहा, 'जब आप शुरुआती बाधा को पार कर लेते हैं तो सिर्फ शीर्ष चार टीम होती हैं और आपको आखिरी दो मैच में अच्छा करना होता है. उन दो मैचों में अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप चैम्पियन बनते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा ही किया, वे अपने शुरुआती दो मैच हार गये थे लेकिन उन्होंने जब अच्छे प्रदर्शन की जरूरत थी तब अच्छा किया'.

भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं. टी20 विश्व कप का आयोजन 4 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा.

उन्होंने कहा, 'वनडे प्रारूप में शायद यह आसान नहीं होगा क्योंकि आपको फिर से टीम का गठन करना होगा. लेकिन टी20 क्रिकेट (विश्व कप) में भारत गंभीर चुनौती पेश करेगा. टीम के मुख्य खिलाड़ियों की पहचान हो गयी है और अब आपका ध्यान खेल के छोटे प्रारूप पर होना चाहिये'.

ये भी पढ़ें :-

मुंबई : पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप खिताब के लिए भारत को बड़ा दावेदार करार देते हुए सोमवार को यहां कहा कि चैम्पियन बनने के लिए इस टीम को आखिरी दो नॉकआउट मैचों में विजेता बनना होगा.

भारतीय टीम को एकदिवसीय विश्व कप में शानदार अभियान के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

  • On Team India losing the ICC World Cup 2023 finals, former Team India Head Coach Ravi Shastri says, “ It was heartbreaking but so many guys learned, the game moves on. I see India winning a World Cup very soon, it might not be the 50 over that easily because you have to again… pic.twitter.com/7izkrRwzKF

    — ANI (@ANI) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, 'कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. यहां तक ​​कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी विश्व कप जीतने के लिए छह विश्व कप का इंतजार करना पड़ा. आप विश्व कप (आसानी से) नहीं जीतते, एक विश्व कप जीतने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उस बड़े दिन (फाइनल) अच्छा प्रदर्शन करना होता है'.

उन्होंने कहा, 'फाइनल में पहुंचने के बाद यह मायने नहीं रखता कि आपने टूर्नामेंट में पहले क्या किया है'.

  • Ravi Shastri said "It hurts, India were the strongest team in the tournament but the Great man waited for 6 World Cups and we wanted to be damn good that day & Australia were so good in the final but I think we will win a World Cup soon". [ISPL] pic.twitter.com/J5Kv3xdD3h

    — Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने कहा, 'जब आप शुरुआती बाधा को पार कर लेते हैं तो सिर्फ शीर्ष चार टीम होती हैं और आपको आखिरी दो मैच में अच्छा करना होता है. उन दो मैचों में अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप चैम्पियन बनते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा ही किया, वे अपने शुरुआती दो मैच हार गये थे लेकिन उन्होंने जब अच्छे प्रदर्शन की जरूरत थी तब अच्छा किया'.

भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं. टी20 विश्व कप का आयोजन 4 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा.

उन्होंने कहा, 'वनडे प्रारूप में शायद यह आसान नहीं होगा क्योंकि आपको फिर से टीम का गठन करना होगा. लेकिन टी20 क्रिकेट (विश्व कप) में भारत गंभीर चुनौती पेश करेगा. टीम के मुख्य खिलाड़ियों की पहचान हो गयी है और अब आपका ध्यान खेल के छोटे प्रारूप पर होना चाहिये'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.