ETV Bharat / sports

दर्द-ए-दास्तां! बेटी का दाह संस्कार कर मैदान पर लौटा क्रिकेटर...और जड़ दिया शतक

रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम के बल्‍लेबाज विष्‍णु सोलंकी की दर्द भरी कहानी सामने आई है. दरअसल, विष्‍णु ने हाल ही में अपनी बेटी को खो दिया. लेकिन इस घटना से विष्‍णु नहीं टूटे और चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली.

cricket news  vishnu solanki century  विष्णु सोलंकी  रणजी मैच  विष्णु सोलंकी कौन हैं  सोलंकी की बेटी की मौत  बड़ौदा बनाम चंडीगढ़  बड़ौदा क्रिकेट टीम  चंडीगढ़ क्रिकेट टीम  खेल समाचार
vishnu solanki century
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:02 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कोई अच्छा प्रदर्शन दिखा के हीरो बनता है तो कोई खेल भावना दिखा के हीरो बन जाता है. लेकिन इस बार रणजी ट्रॉफी में एक ऐसी घटना देखने को मिली है, जिसने सभी का दिल जीत लिया.

बता दें, रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में बड़ौदा के बल्‍लेबाज विष्‍णु सोलंकी की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है और विष्‍णु की हिम्मत को सलाम भी कर रहा है. विष्‍णु सोलंकी अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. विष्‍णु ने एक बड़े झटके के बाद मैदान पर शानदार वापसी की.

यह भी पढ़ें: रूसी मिसाइल आपका पासपोर्ट देखकर वार नहीं करेगी, मैं अपने कोच के लिए चिंतित हूं: पैरालंपियन शरद कुमार

रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलने वाले विष्णु ने चंडीगढ़ के खिलाफ शतक जड़ा है. शतक लगाने के बाद हर कोई विष्णु को सलाम कर रहा है. इस खिलाड़ी की नवजात बच्ची खराब सेहत के कारण इस दुनिया को छोड़कर चली गई. बेटी के निधन ने विष्णु को झकझोर दिया था, लेकिन वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर मैदान पर उतरे और अपनी टीम के लिए शतक लगा दिया.

यह भी पढ़ें: Russian Ukraine War: मैदान-ए-जंग में उतरे वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर विटाली की तस्वीरें वायरल

चंडीगढ़ के खिलाफ विष्णु ने 12 चौकों की मदद से 104 रन बनाए. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें रियल हीरो बताया है. उनकी इस दिलेरी वाली पारी को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है. वहीं, सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट कर लिखा, मैं जितने खिलाड़ियों को जानता हूं शायद ही कोई इतना टफ प्लेयर हो. मेरी ओर से विष्णु और उनके परिवार को सलाम. मैं चाहूंगा कि अभी ऐसे और शतक उनके बल्ले से निकलते दिखें.

  • What a player . Has to be the toughest player i have known. A big salute to vishnu and his family by no means this is easy🙏 wish you many more hundreds and alot of success 🙏🙏 pic.twitter.com/i6u7PXfY4g

    — Sheldon Jackson (@ShelJackson27) February 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सचिन-विराट भी इस दौर से गुजरे हैं

ऐसी घटना क्रिकेट में पहले भी हो चूकी है. साल 1999 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर के निधन के तुरंत बाद शतक बनाया था. सचिन ने केन्या के खिलाफ 101 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी रणजी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ था. विराट पिता के निधन के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे और बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को हार से बचाया. इसके बाद वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए थे.

हैदराबाद: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कोई अच्छा प्रदर्शन दिखा के हीरो बनता है तो कोई खेल भावना दिखा के हीरो बन जाता है. लेकिन इस बार रणजी ट्रॉफी में एक ऐसी घटना देखने को मिली है, जिसने सभी का दिल जीत लिया.

बता दें, रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में बड़ौदा के बल्‍लेबाज विष्‍णु सोलंकी की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है और विष्‍णु की हिम्मत को सलाम भी कर रहा है. विष्‍णु सोलंकी अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. विष्‍णु ने एक बड़े झटके के बाद मैदान पर शानदार वापसी की.

यह भी पढ़ें: रूसी मिसाइल आपका पासपोर्ट देखकर वार नहीं करेगी, मैं अपने कोच के लिए चिंतित हूं: पैरालंपियन शरद कुमार

रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलने वाले विष्णु ने चंडीगढ़ के खिलाफ शतक जड़ा है. शतक लगाने के बाद हर कोई विष्णु को सलाम कर रहा है. इस खिलाड़ी की नवजात बच्ची खराब सेहत के कारण इस दुनिया को छोड़कर चली गई. बेटी के निधन ने विष्णु को झकझोर दिया था, लेकिन वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर मैदान पर उतरे और अपनी टीम के लिए शतक लगा दिया.

यह भी पढ़ें: Russian Ukraine War: मैदान-ए-जंग में उतरे वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर विटाली की तस्वीरें वायरल

चंडीगढ़ के खिलाफ विष्णु ने 12 चौकों की मदद से 104 रन बनाए. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें रियल हीरो बताया है. उनकी इस दिलेरी वाली पारी को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है. वहीं, सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट कर लिखा, मैं जितने खिलाड़ियों को जानता हूं शायद ही कोई इतना टफ प्लेयर हो. मेरी ओर से विष्णु और उनके परिवार को सलाम. मैं चाहूंगा कि अभी ऐसे और शतक उनके बल्ले से निकलते दिखें.

  • What a player . Has to be the toughest player i have known. A big salute to vishnu and his family by no means this is easy🙏 wish you many more hundreds and alot of success 🙏🙏 pic.twitter.com/i6u7PXfY4g

    — Sheldon Jackson (@ShelJackson27) February 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सचिन-विराट भी इस दौर से गुजरे हैं

ऐसी घटना क्रिकेट में पहले भी हो चूकी है. साल 1999 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर के निधन के तुरंत बाद शतक बनाया था. सचिन ने केन्या के खिलाफ 101 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी रणजी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ था. विराट पिता के निधन के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे और बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को हार से बचाया. इसके बाद वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.