इंदौरः इंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. 1 मार्च को शुरू हुआ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की. भारत पहले ही दिन 109 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जबकि नाथन लियोन ने 3 विकेट लिए. भारत की तरफ से विराट कोहली (22) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 76 ओवर की तीसरी गेंद पर ऑल आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए साथ ही भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए. जबकि उमेश यादव ने 3 विकेट लिए. वहीं, आर अश्विन ने भी 3 विकेट झटके.
इसके साथ ही आर अश्विन ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कपिल देव के नाम पर 356 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 687 विकेट का रिकॉर्ड है. जबकि आर अश्विन ने सिर्फ 269 मैच में 689 विकेट लेकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही अश्विन इतने विकेट लेने वाले भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के अलावा सेकंड नंबर पर हरभजन सिंह 707 विकेट और 953 विकेट के साथ अनिल कुंबले फर्स्ट नंबर पर हैं.
-
Another day, another @ashwinravi99 record! 😍
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Ravichandran Ashwin goes past Kapil paaji's tally of 6️⃣8️⃣7️⃣ wickets in international cricket 💪🏼#INDvAUS | #BGT2023 | #TeamIndia@therealkapildev pic.twitter.com/7Q6WH8KPWJ
">Another day, another @ashwinravi99 record! 😍
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 2, 2023
Ravichandran Ashwin goes past Kapil paaji's tally of 6️⃣8️⃣7️⃣ wickets in international cricket 💪🏼#INDvAUS | #BGT2023 | #TeamIndia@therealkapildev pic.twitter.com/7Q6WH8KPWJAnother day, another @ashwinravi99 record! 😍
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 2, 2023
Ravichandran Ashwin goes past Kapil paaji's tally of 6️⃣8️⃣7️⃣ wickets in international cricket 💪🏼#INDvAUS | #BGT2023 | #TeamIndia@therealkapildev pic.twitter.com/7Q6WH8KPWJ
वहीं, इससे पहले मैच के पहले ही दिन आर अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुषों की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग के नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में अश्विन के शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्हें आईसीसी की नई रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया. उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया. अश्विन टेस्ट में 864 रैटिंग्स के साथ नंबर 1 पोजीशन पर हैं. जबकि जेम्स एंडरसन 859 रैटिंग्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इसके अलावा आर अश्विन ऑलराउंडर की लिस्ट में भी सेकंड नंबर पर हैं. अश्विन 2015 में भी टेस्ट में नंबर-1 पोजीशन पर थे.
ये भी पढ़ेंः Indore Test : भारतीय कोच ने बल्लेबाजों का किया बचाव, पिच को बताया उम्मीद से ज्यादा टर्निंग