नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ अनुबंध किया है. अब पृथ्वी शॉ इस सीजन के बचे हुए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा अगस्त में शुरू होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में शॉ हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कमाल करने के लिए शॉ तैयार हैं. अभी शॉ दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इसके बाद 23 साल के शॉ इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे. पृथ्वी शॉ वेस्ट जोन क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हैं.
वेस्ट जोन क्रिकेट टीम दलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. यह टूर्नामेंट 12 से शुरू होकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा. पृथ्वी शॉ इन दिनों कुछ खास नहीं खेल रहे हैं. इसके चलते उन्हें इंडिया टीम से अंदर-बाहर किया जा रहा है. मुंबई के लिए शॉ लगातार रन बनाने वाली लिस्ट में शामिल हैं. शॉ ने अपना लास्ट प्रथम श्रेणी मैच छह महीने पहले खेला था. उसी सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 383 गेंदों पर 379 रन की पारी खेली थी.
-
Prithvi Shaw will be playing for Northamptonshire in County cricket. [@toi_gauravG] pic.twitter.com/kHAN552bk2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prithvi Shaw will be playing for Northamptonshire in County cricket. [@toi_gauravG] pic.twitter.com/kHAN552bk2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023Prithvi Shaw will be playing for Northamptonshire in County cricket. [@toi_gauravG] pic.twitter.com/kHAN552bk2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023
नॉर्थम्पटनशायर इंग्लिश काउंटी की प्रथम डिविजन टीम है. इस सीजन उन्होंने सात में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है. हालांकि अभी उन्हें सात और मुकाबले खेलने हैं. जहां उनकी उम्मीद वापसी करने पर होगी. ये पहला मौका होगा जब शॉ इंग्लिश काउंटी खेल रहे होंगे. ऐसा करने वाले वह इस सीजन यानी 2022-23 में पांचवें भारतीय होंगे. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), अजिंक्य रहाणे (लेस्टरशायर), अर्शदीप सिंह (केंट) और नवदीप सैनी (वूस्टरशायर) ने भी अलग-अलग काउंटी टीम के साथ करार किया है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)