ETV Bharat / sports

Prithvi Shaw Selfie Controversy: कोर्ट ने आरोपी सपना गिल को पुलिस हिरासत में भेजा - सपना गिल को पुलिस कस्टडी में भेजा

पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद पर गिरफ्तार आरोपी सपना गिल को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सपना को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Sapna Gill sent to police custody
सपना गिल को पुलिस कस्टडी में भेजा
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 9:05 PM IST

मुंबईः भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ गुरुवार को मुंबई में हुए सेल्फी विवाद पर कोर्ट ने आरोपी सना उर्फ सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने गुरुवार देर शाम सपना गिल को गिरफ्तार किया था. मामले पर मुंबई के ओशिवारा थाने में शोभित ठाकुर और सपना गिल समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 148, 384, 506 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. विवाद पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुआ था.

ये है पूरा मामला
दरअसल गुरुवार (16 फरवरी) को भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मुंबई के सांताक्रूज में एक होटल में अपने दोस्त आशीष यादव के साथ खाना खाने गए थे. इस दौरान एक अज्ञात शख्स सेल्फी लेने के लिए पृथ्वी के पास पहुंचा. शुरुआत में पृथ्वी ने शख्स को सेल्फी लेने दी. लेकिन इसके बाद शख्स पृथ्वी के साथ और सेल्फी लेने पर जोर देने लगा. इससे नाखुश पृथ्वी ने सेल्फी के लिए इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद शख्स ने क्रिकेटर से बहस और बदसलूकी शुरू कर दी.

इसके बाद होटल प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद सेल्फी मांग रहे शख्स को होटल परिसर से बाहर कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद पृथ्वी शॉ और आशीष यादव ने होटल में खाना खाया. इसके बाद दोनों जैसे ही होटल से बाहर निकले तो वही शक्स हाथ में बेसबॉल का बल्ला लिए बाहर खड़ा हुआ था. इस दौरान पृथ्वी और आशीष दोनों कार में बैठे. लेकिन तभी शख्स ने बेसबॉल के बल्ले से गाड़ी के शीशे पर हमला कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से रवाना किया गया. जबकि आशीष यादव व अन्य लोग उनके वाहन को ओशिवारा थाना ले गए.

पुलिस शिकायत में आशीष ने ये भी बताया कि जब वह ओशिवारा थाने आ रहे थे तो तीन बाइक और एक सफेद रंग की कार उनका पीछा कर रही थी. इस दौरान लिंक रोड पर पेट्रोल पंप के पास यू-टर्न लेने के दौरान लोगों ने उनकी कार पर हमला किया. हमले में कार के पीछे का शीशा टूट गया. इस दौरान बाइक सवार 6 अज्ञात लोगों और कार सवार महिला समेत 2 लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने 2 नामजद समेत 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि सपना गिल ने आशीष यादव से मामले को निपटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. न देने पर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी. वहीं, मामले पर सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच हाथापाई हो रही है. साथ ही सपना का दोस्त वीडियो बना रहा है. वहीं, सपना के वकील का कहना है कि पृथ्वी ने शराब के नशे में सपना के साथ मारपीट की है. बता दें कि सपना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम भी किया है.
(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः Prithvi Shaw Selfie Controversy: पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद पर युवती गिरफ्तार, देखें हाथापाई का वायरल वीडियो

मुंबईः भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ गुरुवार को मुंबई में हुए सेल्फी विवाद पर कोर्ट ने आरोपी सना उर्फ सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने गुरुवार देर शाम सपना गिल को गिरफ्तार किया था. मामले पर मुंबई के ओशिवारा थाने में शोभित ठाकुर और सपना गिल समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 148, 384, 506 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. विवाद पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुआ था.

ये है पूरा मामला
दरअसल गुरुवार (16 फरवरी) को भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मुंबई के सांताक्रूज में एक होटल में अपने दोस्त आशीष यादव के साथ खाना खाने गए थे. इस दौरान एक अज्ञात शख्स सेल्फी लेने के लिए पृथ्वी के पास पहुंचा. शुरुआत में पृथ्वी ने शख्स को सेल्फी लेने दी. लेकिन इसके बाद शख्स पृथ्वी के साथ और सेल्फी लेने पर जोर देने लगा. इससे नाखुश पृथ्वी ने सेल्फी के लिए इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद शख्स ने क्रिकेटर से बहस और बदसलूकी शुरू कर दी.

इसके बाद होटल प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद सेल्फी मांग रहे शख्स को होटल परिसर से बाहर कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद पृथ्वी शॉ और आशीष यादव ने होटल में खाना खाया. इसके बाद दोनों जैसे ही होटल से बाहर निकले तो वही शक्स हाथ में बेसबॉल का बल्ला लिए बाहर खड़ा हुआ था. इस दौरान पृथ्वी और आशीष दोनों कार में बैठे. लेकिन तभी शख्स ने बेसबॉल के बल्ले से गाड़ी के शीशे पर हमला कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से रवाना किया गया. जबकि आशीष यादव व अन्य लोग उनके वाहन को ओशिवारा थाना ले गए.

पुलिस शिकायत में आशीष ने ये भी बताया कि जब वह ओशिवारा थाने आ रहे थे तो तीन बाइक और एक सफेद रंग की कार उनका पीछा कर रही थी. इस दौरान लिंक रोड पर पेट्रोल पंप के पास यू-टर्न लेने के दौरान लोगों ने उनकी कार पर हमला किया. हमले में कार के पीछे का शीशा टूट गया. इस दौरान बाइक सवार 6 अज्ञात लोगों और कार सवार महिला समेत 2 लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने 2 नामजद समेत 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि सपना गिल ने आशीष यादव से मामले को निपटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. न देने पर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी. वहीं, मामले पर सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच हाथापाई हो रही है. साथ ही सपना का दोस्त वीडियो बना रहा है. वहीं, सपना के वकील का कहना है कि पृथ्वी ने शराब के नशे में सपना के साथ मारपीट की है. बता दें कि सपना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम भी किया है.
(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः Prithvi Shaw Selfie Controversy: पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद पर युवती गिरफ्तार, देखें हाथापाई का वायरल वीडियो

Last Updated : Feb 17, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.