ETV Bharat / sports

श्रीसंत-गंभीर विवाद पर बोला टीम इंडिया का ये पूर्व गेंदबाज, कहा- 'मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर किया जा रहा है पेश' - प्रवीण कुमार

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच इस पूरे मामले पर भारतीय टीम के एक और पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी राय पेश की है. उन्होंने इस मामले को तूल ना देना की बात कही है.

Praveen Kumar, Gambhir and Sreesanth
प्रवीण कुमार, गंभीर और श्रीसंत
author img

By IANS

Published : Dec 8, 2023, 1:42 PM IST

सूरत: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार का मानना है कि फैंस और सोशल मीडिया ने गौतम गंभीर और एस श्रीसंत की लड़ाई को और ज्यादा हवा दी है. दरअसल लीजेंड्स लीग में इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच मैदान पर हुए विवाद हो गई था. ये दोनों ही आपस में लड़ पड़े थे.

गंभीर और श्रीसंत के बीच बुधवार को यहां लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में मैच के दौरान तीखी बहस हो गई. जिसके बाद अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. भारत के लिए 68 वनडे और छह टेस्ट खेलने वाले प्रवीण कुमार ने सभी से इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि ऐसी घटनाएं खेल का हिस्सा हैं.आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने ऐसे मामलों को सोशल मीडिया पर ज्यादा बढ़ावा ना देने का आग्रह किया.

Praveen Kumar
Praveen Kumar

प्रवीण कुमार ने कहा, 'ये खेल का हिस्सा हैं. इस प्रकार की घटनाओं को लेकर प्रचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसे केवल मैदान में ही रहना चाहिए और इससे आगे नहीं ले जाना चाहिए. लोगों ने सोशल मीडिया पर बिना किसी कारण के हंगामा खड़ा कर दिया है, लेकिन अगर आप उन दोनों (गंभीर और श्रीसंत) को देखेंगे तो कुछ दिनों के बाद इसे भूल जाएंगे'.

उन्होंने आगे कहा, 'खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलते ही सब कुछ ठीक हो जाता है. उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है. मीडिया को इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए'.

गंभीर और श्रीसंत के बीच तीखी नोकझोंक के बाद गुरुवार को गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट कर गंभीर पर बदसलूकी का आरोप लगाया. वहीं गभीर ने भी पोस्ट के जरिए जवाब दिया. इस विवाद के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने कहा कि वह दोनों खिलाड़ियों से जुड़ी घटना में आचार संहिता के उल्लंघन की आंतरिक जांच करेगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'लीग की आचार संहिता और आचार समिति द्वारा बताए गए स्पष्ट नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.इस बीच, मणिपाल टाइगर्स ने गुरुवार को इंडिया कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के फाइनल में प्रवेश किया।. टीम अब शनिवार को यहां फाइनल मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी.

ये खबर भी पढ़ें : कोहली के विराट रिकॉर्ड़ के करीब पहुंचे सिकंदर रजा, जानिए कौन से और खिलाड़ी उन्हें छोड़ सकते हैं पीछे

सूरत: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार का मानना है कि फैंस और सोशल मीडिया ने गौतम गंभीर और एस श्रीसंत की लड़ाई को और ज्यादा हवा दी है. दरअसल लीजेंड्स लीग में इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच मैदान पर हुए विवाद हो गई था. ये दोनों ही आपस में लड़ पड़े थे.

गंभीर और श्रीसंत के बीच बुधवार को यहां लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में मैच के दौरान तीखी बहस हो गई. जिसके बाद अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. भारत के लिए 68 वनडे और छह टेस्ट खेलने वाले प्रवीण कुमार ने सभी से इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि ऐसी घटनाएं खेल का हिस्सा हैं.आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने ऐसे मामलों को सोशल मीडिया पर ज्यादा बढ़ावा ना देने का आग्रह किया.

Praveen Kumar
Praveen Kumar

प्रवीण कुमार ने कहा, 'ये खेल का हिस्सा हैं. इस प्रकार की घटनाओं को लेकर प्रचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसे केवल मैदान में ही रहना चाहिए और इससे आगे नहीं ले जाना चाहिए. लोगों ने सोशल मीडिया पर बिना किसी कारण के हंगामा खड़ा कर दिया है, लेकिन अगर आप उन दोनों (गंभीर और श्रीसंत) को देखेंगे तो कुछ दिनों के बाद इसे भूल जाएंगे'.

उन्होंने आगे कहा, 'खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलते ही सब कुछ ठीक हो जाता है. उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है. मीडिया को इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए'.

गंभीर और श्रीसंत के बीच तीखी नोकझोंक के बाद गुरुवार को गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट कर गंभीर पर बदसलूकी का आरोप लगाया. वहीं गभीर ने भी पोस्ट के जरिए जवाब दिया. इस विवाद के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने कहा कि वह दोनों खिलाड़ियों से जुड़ी घटना में आचार संहिता के उल्लंघन की आंतरिक जांच करेगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'लीग की आचार संहिता और आचार समिति द्वारा बताए गए स्पष्ट नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.इस बीच, मणिपाल टाइगर्स ने गुरुवार को इंडिया कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के फाइनल में प्रवेश किया।. टीम अब शनिवार को यहां फाइनल मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी.

ये खबर भी पढ़ें : कोहली के विराट रिकॉर्ड़ के करीब पहुंचे सिकंदर रजा, जानिए कौन से और खिलाड़ी उन्हें छोड़ सकते हैं पीछे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.