नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की रविवार को समाप्त हुयी समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. यो-यो टेस्ट और डेक्सा टेस्ट को टीम इंडिया में शामिल होने के लिए अनिवार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों की वास्तविक स्थिति पता चलने के बाद ही उनका टीम इंडिया या घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए चयन हो सके. इसके साथ एकबार फिर से 2011 की तर्ज पर वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के लिए 20 खिलाड़ियों की टीम सेलेक्ट करके मिशन विश्वकप 2023 की कार्ययोजना पर काम करने की तैयारी है.
इसके साथ ही साथ बीसीसीआई ने यह भी कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ बैठक के दौरान खिलाड़ी की उपलब्धता, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिसकी मेजबानी भारत वर्ष के अंत में करने जा रहा है. भारतीय टीम के लिए देश में आयोजित वनडे विश्व कप खिताब 2011 की तर्ज पर जीतने की कार्ययोजना बनाकर उस पर काम शुरू किया जा सकता है.
![Indian Cricket Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17373979_indian-cricket-team.jpg)
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है जो बोर्ड की निगरानी में होंगे. इनको वनडे विश्व कप 2023 की उचित तैयारी के लिए रोटेट करते हुए तैयार किया जाएगा. इस बैठक में भाग लेने वाले बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देने के साथ साथ आईपीएल के कमजोर न होने देने की बात पर भी जोरशोर से चर्चा हुयी है.
वनडे विश्व कप 2023 के लिए खिलाड़ियों के चयन और तैयारियों पर साफ साफ कहा गया कि बीसीसीआई ने अगले 35 वनडे में रोटेट करने के लिए 20 खिलाड़ियों को चुनने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने अभी तक उन 20 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि इन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आजमा सकता है.
![Indian Cricket Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17373979_indian-cricket-team1.jpg)
संभावित बल्लेबाज
आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले 5 बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव के साथ साथ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आजमाया जाना तय माना जा रहा है. रोहित के साथ ओपनिंग पार्टनर के रूप में शुभमन गिल भी रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं. बीते साल में सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट और श्रेयस का साल शानदार रहा और सूर्यकुमार यादव ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव को एकदिवसीय टीम का नियमित खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा बनने के लिए ख़ुद को साबित करना होगा. शिखर धवन के मौजूदा फॉर्म को लेकर ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि वह ओपनर की रेस में शामिल होंगे.
विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की योजना में 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मिलने की उम्मीद है जिसमें केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन शामिल हो सकते हैं. ऋषभ पंत इस समय कार दुर्घटना के कारण अस्पताल में हैं, वह कम से कम 3 से 4 महीने खेल से बाहर रह सकते हैं और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही टीम में वापसी के लिए मेहनत कर पाएंगे. पंत के आने पर ईशान किशन या संजू सैमसन में से किसी एक की जगह खतरे में पड़ती नजर आएगी.
टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कम से 5 ऑलराउंडर्स को भी तैयार किया जाना हैं, जो गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लें. इनमें हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा का नाम शामिल हो सकता है. इसके साथ साथ अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और हर्षल पटेल भी 20 खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं.
स्पिनर्स लगभग तय
वैसे तो देखा जाय तो भारत के पास कई उम्दा स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन उनमें से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दो ऐसे स्पिन गेंदबाज है, जिनका टीम में होना लगभग तय माना जा रहा है. भारतीय टीम में इन दोनों को अभी खेलने का मौका देना चाहेगी, इसलिए ये दोनों खिलाड़ी विश्वकप के मिशन का हिस्सा रहेंगे.
तेज गेंदबाजों की तैयारी
भारत की गेंदबाजी कभी हिच रहती है तो कभी पिट जाती है. पिछले साल कई तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका मिला तो सबने अपनी काबिलियत दिखाकर टीम मैनेजमेंट को दिखायी. इस योजना में 5 तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह का टीम में वापसी तय है। इसके साथ साथ मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक या मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है.
इस तरह से देखा जाय तो उपरोक्त खिलाड़ी उन 20 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं, जिनको विश्व कप से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में निखरना है. अब देखना है कि BCCI द्वारा इन खिलाड़ियों की आधिकारिक रूप से घोषणा कब की जाती है.