ETV Bharat / sports

Narendra Modi : लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का बड़ा बयान, दिव्यांगजनों को पैरालंपिक में तिरंगा फहराने में बना रहे सक्षम - नरेंद्र मोदी भाषण

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से देश की जनता को 10वीं बार संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पैरालंपिक खेलों को लेकर एक बड़ा बयान दिया. मोदी ने कहा कि हमारी सरकार दिव्यांगजनों को पैरालंपिक में तिरंगा फहराने के लिए सक्षम बनाने में तत्पर है.

Narendra Modi
नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 3:31 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 15 अगस्त के अवसर पर कहा है कि उनकी सरकार पैरा खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दे रही है जिससे कि उन्हें पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने में मदद मिल सके. पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे भी खेलों की दुनिया में अपना पराक्रम दिखा रहे हैं.

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम दिव्‍यांगजनों के लिए एक सुगम भारत के निर्माण के लिए काम करते हैं तो हम पैरालिंपिक में भी हिन्‍दुस्‍तान का तिरंगा झंडा गाड़ने के लिए मेरे दिव्‍यांगजनों को सामर्थ्‍यवान बना रहे हैं. हम खिलाडि़यों को स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे हैं'. उन्होंने कहा, 'अब खेलों की दुनिया देखिए, कौन बच्‍चे हैं, झुग्‍गी झोपड़ी से निकले हुए बच्चे आज खेलों की दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं'.

77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी
77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

प्रत्येक चार साल में आयोजित किए जाने वाले पैरालंपिक में दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेते हैं और इसे सक्षम खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ओलंपिक के समकक्ष माना जाता है. अगले पैरालंपिक खेल 2024 में पेरिस में आयोजित किए जाएंगे.

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते थे जिसने 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत ने 1968 से पैरालंपिक खेलों में भाग लेना शुरू किया और तब से उसने कुल 31 पदक (9 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य) जीते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 15 अगस्त के अवसर पर कहा है कि उनकी सरकार पैरा खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दे रही है जिससे कि उन्हें पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने में मदद मिल सके. पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे भी खेलों की दुनिया में अपना पराक्रम दिखा रहे हैं.

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम दिव्‍यांगजनों के लिए एक सुगम भारत के निर्माण के लिए काम करते हैं तो हम पैरालिंपिक में भी हिन्‍दुस्‍तान का तिरंगा झंडा गाड़ने के लिए मेरे दिव्‍यांगजनों को सामर्थ्‍यवान बना रहे हैं. हम खिलाडि़यों को स्पेशल ट्रेनिंग दे रहे हैं'. उन्होंने कहा, 'अब खेलों की दुनिया देखिए, कौन बच्‍चे हैं, झुग्‍गी झोपड़ी से निकले हुए बच्चे आज खेलों की दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं'.

77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी
77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

प्रत्येक चार साल में आयोजित किए जाने वाले पैरालंपिक में दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेते हैं और इसे सक्षम खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ओलंपिक के समकक्ष माना जाता है. अगले पैरालंपिक खेल 2024 में पेरिस में आयोजित किए जाएंगे.

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते थे जिसने 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत ने 1968 से पैरालंपिक खेलों में भाग लेना शुरू किया और तब से उसने कुल 31 पदक (9 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य) जीते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.