दुबई [यूएई]: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को 2024 से 2031 तक आईसीसी पुरुषों की लिमिटेड ओवर इवेंट के 14 मेजबान देशों की पुष्टि की है. जिसमें इस बात का भी खुलासा हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा.
मेजबानों को सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ मार्टिन स्नेडेन की अध्यक्षता में एक उप-समिति द्वारा चुना गया जिसमें एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया (Bidding Process) के माध्यम से होस्ट का चुनाव हुआ. आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की. अगले सेशन के लिए ICC महिला और U19 के आयोजनों के लिए मेजबानों की पहचान करने के लिए इसी तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रोहित और द्रविड़ के साथ आने से 'टीम कल्चर' अच्छा होगा: केएल राहुल
ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, "हमें ICC आयोजनों के लिए पहली बार इस प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया का इस्तेमाल करने में खुशी हो रही है. 8 आयोजनों की मेजबानी करने के लिए 14 सदस्यों को इस प्रक्रिया में शामिल होना हमारे खेल की सही मायने में वैश्विक प्रकृति का प्रतिबिंब है और मैं धन्यवाद देना चाहता हूं प्रत्येक सदस्य को जिसने बोली प्रस्तुत की है."